संवाददाता सागर बत्रा रायपुर
धरसींवा विधायक अनिता शर्मा ने शराब भट्टी नही खुलने का दी ग्र.
रायपुर,धरसीवा विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने मांढर शराब भट्टी को योगेन्द्र नगर स्थानांतरण करने के विरोध में ग्राम वासियों से चर्चा कर उन्हे आश्वाशन दिया साथ ही साथ तत्काल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की यहां पर शराब दुकान खुलने से ग्राम वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा,इसलिए यहाँ से शराब भट्टी दूसरी जगह स्थान्तरित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया आप को बतादें मांढर के स्थानीय वाशियो के साथ साथ आसपास के रहवासियों ने शराब भट्टी को लेकर विधायक से शिकायत किये थे जिसे विधायक अनिता शर्मा ने गम्भीरता से लेते हुए तत्काल मांढर पहुँच कर ग्राम वाशियों के सामने अधिकारियों को शराब भट्टी वहाँ से हटाने का निर्देश देते हुए कहा कि यहां पर शराब दुकान से अनेक प्रकार की असामाजिक घटनाएं होगी। इसलिए यहाँ से शराब भट्टी हटायें विधायक द्वारा शराब भट्टी हटाने के निर्देश से स्थानीय लोंगो में विधायक अनिता शर्मा के प्रति आभर व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की।