सन्ना:- जशपुर विधायक विनय भगत सन्ना दौरे पर हैं वहीं उनको जैसे पता चली की अस्पताल में लोधेना के पति पत्नी और एक छोटे बच्चे सन्ना मेला देखने जा रहे थे वहीं शाम को एक अज्ञात पिकप ठोकर मारकर चली गई और पति पत्नी की गम्भीर रूप से पैर और कमर पर गहरी चोटें आई है। बच्चा पूरी तरह स्वस्थ बताया जा रहा है। जिसकी खबर सुनते ही विधायक विनय भगत अपने दल बल के साथ सन्ना अस्पताल पहुचकर मरीजों की कुशलक्षेम जाना साथ ही उन्हें जिला अस्पताल अपने साथ एम्बुलेंस को आगे आगे और विधायक विनय भगत की गाड़ी उसके जस्ट पीछे जा रही है और विधायक विनय भगत ने जिला अस्पताल के स्पेसलिस्ट डाक्टरों से बात कर कहा इनका जल्द समुचित व्यवस्था के साथ इलाज करने के लिए निर्देशित किया है।