बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में में बदमाश बेखौफ हो गए हैं. एक कांग्रेस नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक मौत की नींद सुलाकर बदमाश रफूचक्कर हो गए हैं. इस मौत ने इलाके को दहशत में डाल दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता और महामंत्री को गोली मारकर हत्या की गई है. ये सकरी की वारदात है. खूनी खेल से इलाका दहशत में है. सन्नाटा पसरा हुआ है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस महामंत्री की हत्या की गई है. जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री की गाड़ी में ग़ोली चली है. कांग्रेस नेता के सिर में गोली मारी गई है. सकरी थाना के करीब ग़ोलीबारी हुई है. कांग्रेस नेता की मौके पर मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक जमीन विवाद को लेकर खूनी खेल खेला गया है. सकरी बाईपास चौक में गोलीबारी हुई है. पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे हैं.
बताया जा रहा है कांग्रेसी नेता संजू त्रिपाठी अपनी कार क्रमांक सीजी 10 ए जेड 2608 में कोटा की ओर जा रहे थे, तभी सकरी बाईपास के पास अज्ञात आरोपियों ने फायर कर दिया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए है। जिले में इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है, मौके पर कांग्रेसी नेता की लाश अभी कार में है वही वारदात की जानकारी लगते ही एसएसपी पारुल माथुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गई।