संवाददाता सागर बत्रा रायपुर
रायपुर :- प्राथमिक कृषि सहकारी समिति मर्यादित वन भिभोरी भ्रमण कर सुविधाएं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया किसानों से रूबरू होकर उनकी समस्या के बारे में विस्तार से जानकारी दी किसानों ने शिकायत की कि हाथ काटे से तोल करने से किसानों का धान अधिक जाने से नुकसान उठाना पड़ रहा है इस संबंध में किसान नेता राजू शर्मा ने सहकारिता मंत्री एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जिला सहकारी समिति बैंक के अध्यक्ष एवं एमडी को अनुभवी अधिकारी को पत्र लिखकर इलेक्ट्रॉनिक कांटा से किसान का धान तोल किया जाए किसानों ने कहा कि खरीदी बिक्री की व्यवस्था अच्छी है 1 दिन में 3000 कट्टे की नापतोल होता है मोबाइल टोकन एप के माध्यम से घर बैठे टोकन कटा कर निर्धारित दिवस में धान लाकर बेच रहे हैं एवं हमें रात रुकने की आवश्यकता नहीं पड़ती उसी दिन हमारा धान का नाप तोल हो जाता है नापतोल का कार्य सुलभता से संपादित किया जा रहा है शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों के हित में संवेदना शीलता है राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को धान का भरपूर मूल्य प्राप्त हो रहा है शर्मा ने रसायनिक खाद सहकारी समिति में नहीं होने की प्रति नाराजगी प्रकट की है समिति प्रबंधक एवं कर्मचारी ने बताया इस वर्ष समय सीमा में वृद्धि करने से खरीदी केंद्रों में अनावश्यक भीड़ नहीं लग रही है पर्याप्त मात्रा में हमाल और बारदाना उपलब्ध है इस वर्ष कस्टम मिलिंग के लिए सोसायटी ओं से धान का उठाव भी तत्काल किया जा रहा है इससे सोसायटी ओं में परिणाम स्वरूप रखरखाव अनावश्यक खर्च का भी सोसायटी ओं को बचत हो रहा है जिससे आने वाले समय में समितियों में धान में सुखद नहीं होगा इस अवसर पर समिति प्रबंधक एवं कर्मचारी छत्तीसगढ़ उत्थान समिति के संयोजक संदीप वर्मा जी ग्राम के सरपंच पंच जनपद सदस्य बहुत आए संख्या में आसपास के किसान उपस्थित थे