जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले में इन दिनों लगातार हांथीयों का आतंक जारी है लोग रात रात भर रतजगा का हांथीयों का सुराग ले रहे हैं वहीं बगीचा विकास खण्ड के बादलखोल अभ्यारण में कुछ दिन पूर्व करीब 30 से 32 हांथीयों का दल सरगुजा जिले से आ धमका था और वही दल जगह जगह जाकर कहीं फसलों का तो कहीं घरो का नुकसान कर रहा है ।
वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात में गजराजों के कवई क्षेत्र में होने की जानकारी मिल रही थी कवई व अमट पानी के बीच जंगल मे वे देर रात तक थे ऐसा सुराग मिल रहा है , इस प्रकार लोग जान हथेली में लेकर आवागमन करने को मजबूर हो गए हैं । वहीं क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग की टीम अब तक गांव में नहीं पहुंची है , न ही यहां की वस्तुस्थिति की जानकारी न ले रही है न दे रही है हमारे क्षेत्र में लगातार 2 दिनों से क्षेत्र के लोग परेशान हैं सभी डरे सहमे हुए हैं औऱ विभाग गांव की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं ।
आपको बता दें हाथियों का दल रात में करीब 1:00 से 3:00 के बीच में कवई, खाखरा बिरासी होते हुए मह नई गांव के गासे बन पहुंचा और भोर में करियाई लेवा निवासी पहाड़ी कोरवा करमु पहाड़िया के मकान को तोड़कर घर में रखे अनाज को नुकसान पहुंचाया है
फिलहाल हाथियों का ताजा अपडेट बगीचा विकासखंड के मह नई गांव के गासेबन में हाथियों का होना बताया जा रहा है ,
वहीं हमारे न्यूज़ टीम के द्वारा रेंजर सन्ना व DFO से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया