जशपुर बगीचा:-अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम के लिए बगीचा के गायत्री प्रज्ञा पीठ मंगल भवन प्रांगण में भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय गायत्री परिवार के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं यज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष समेत अन्य कार्यकर्ता व माताएं बहनें उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि बगीचा गायत्री प्रज्ञा पीठ द्वारा 24 कुंडीय नवचेतना गायत्री महायज्ञ का आयोजन 1 जनवरी से 4 जनवरी तक किया जा रहा है। जिसमें शांतिकुंज हरिद्वार से ब्रह्म वादिनी बहनों की टोली के द्वारा वैदिक विधि विधान के साथ यज्ञ कर्म का संपादन किया जाएगा ।इस कार्यक्रम को लेकर नगर के लोगों में खासा उत्साह है।वहीं गायत्री परिजन बगीचा विकासखंड के सभी गांव में पहुंचकर गोष्ठी के माध्यम से घर घर तक पहुंच रहे हैं।एक मुट्ठी चावल व अंशदान के माध्यम से यह 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न होने जा रहा है।जिसके लिए गांव गांव से लोग श्रद्धालु अन्न दान एवं अंशदान समर्पित कर रहे हैं ।गायत्री प्रज्ञा पीठ बगीचा के समन्वयक हरिशंकर यादव ने बताया कि वर्तमान समय में विश्व के सामने बड़ा संकट है और यज्ञ के माध्यम से इस वैश्विक संकट से उबरने के लिए परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने व्यक्ति निर्माण से समाज निर्माण राष्ट्र निर्माण के साथ विश्व निर्माण का सूत्र दिया है।जिस पर चलते हुए विचार क्रांति अभियान के माध्यम से यज्ञीय जीवन शैली को अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित करने का सशक्त माध्यम यज्ञ है।इस यज्ञ कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के संस्कार निशुल्क कराए जाएंगे।
आज नगर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में भूमि पूजन के साथ कार्यक्रम स्थल में यज्ञ की तैयारी शुरू कर दी गई है।भूमि पूजन के अवसर पर ब्लॉक समन्वयक हरिशंकर यादव समेत गायत्री परिजन व यज्ञ आयोजन समिति के पदाधिकारी मुकेश शर्मा,प्रमोद गुप्ता,बजरंग अग्रवाल,राजेश अग्रवाल,पंकज जैन,संतोष गुप्ता समेत अन्य नागरिक उपस्थित रहे।भूमि पूजन कार्यक्रम का संचालन योगेश थवाईत व अच्युतानंद यादव ने किया।