ज्ञात हो कि बिजली पानी और सड़क बुनियादी आवश्यकता है और अगर यही आवश्यकता पूरी नहीं होंगी तो गरीब व्यक्ति कहां जाएगा ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित शाखा जिला जशपुर के द्वारा नियमित रीडिंग बेईमानी पूर्वक वह जानकर नहीं लिया जाता है तथा एवरेज बिल का वितरण कर विद्युत शुल्क कंपनी के ठेकेदार द्वारा रीडिंग ना लेकर फर्जी रीडिंग चढ़ाया जाता है जिसका रीडिंग और वितरण का भुगतान कंपनी ठेकेदार को करती है.
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी गण यह जानते हुए कि नियमित बिलिंग होने से उपभोक्ताओं से कम राशि की वसूली होगी क्योंकि कम खपत पर प्रतिबंध 4:00 या 4:30 रुपए का भुगतान करना पड़ता है इसलिए कंपनी के अधिकारी गण उपभोक्ताओं को संघर्ष हानि पहुंचाने के उद्देश्य से एवं कंपनी को अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए नियमित रीडिंग नहीं करते हैं एवं अचानक एक्चुअल बिल बताकर भारी-भरकम राशि वसूल करते हैं तथा उपभोक्ताओं के साथ छल करते हैं उक्त कृत्य 405 का अपराध दंडित करता है यह कि कंपनी के द्वारा उपभोक्ताओं से मेंटेनेंस शुल्क भी वसूल करते हैं किंतु किसी भी ग्राम में मेंटेनेंस का कार्य नहीं होता है
एवं अपने रिकार्ड में मेंटेनेंस बताया जाता है तथा मेंटेनेंस का फर्जी अभिलेख तैयार कर शासन के साथ जल उपभोक्ता के आधार पर करते हैं.किसी विद्युत उपभोक्ताओं के साथ छल करके विद्युत बिल में राशि वसूल की जा रही है जिससे शासन की हाफ बिजली बिल की योजना कम हो जाए तथा कंपनी के कर्मचारियों को कंपनी लगातार नियमित रूप से उपभोक्ताओं से यह शासन से कर रही है छत्तीसगढ़ राज्य वितरण कंपनी मर्यादित का उपरोक्त कृत्य भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 34 के अंतर्गत अपराध को गठित करता है अभियुक्त गण यह जानते हुए उनके द्वारा उपभोक्ताओं के साथ कार्य करके उपभोक्ताओं को हानि पहुंचाने की नियत से नियमित रीडिंग में लेकर ज्यादा पैसा वसूली किया जा रहा है जो धारा 405 के अंतर्गत अपराध को गठित करता है.उन्होंने मांगकी है कि सक्षम अधिकारियों पर और कर्मचारियों पर कार्यवाही हो और नियम कार्रवाई हो जिससे आम जनता को लाभ मिल सके आवेदन देते समय नीरज पारीक आईटी सेल जिला अध्यक्ष, कुंदन पन्ना,दीपक केरकेट्टा पार्षद वार्ड क्रमांक 1 नगर पंचायत कुनकुरी, जीत वाहन कंसारी,एमडी इरफान एवं हितग्राही जागो राम, सुनील खेस रुडोल्फ कुजुर मुकेश कुजुर अमित कुजुर,एलिजाबेथ खेस इतिहास गुर्बल भगत, अनीता नायक उपस्थित रहे।।छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारीयों एवं ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर के लिए उपभोक्ताओं ने दिया आवेदन
जशपुर :-पुलिस थाना कुनकुरी में समस्त सक्षम बिजली के अधिकारियों पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही किए जाने बाबत आवेदन दिया गया.जिसमें
चीफ इंजीनियर सुपरिन्टेन्डेन्ट इंजीनियर, असिसटेन्ट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर एवं , बिलिंग / वितरण ठेकेदार छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कम्पनी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई गईं है.आवेदन देते समय सब पीड़ित हितग्राही उपस्थित रहे.
ज्ञात हो कि बिजली पानी और सड़क बुनियादी आवश्यकता है और अगर यही आवश्यकता पूरी नहीं होंगी तो गरीब व्यक्ति कहां जाएगा ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित शाखा जिला जशपुर के द्वारा नियमित रीडिंग बेईमानी पूर्वक वह जानकर नहीं लिया जाता है तथा एवरेज बिल का वितरण कर विद्युत शुल्क कंपनी के ठेकेदार द्वारा रीडिंग ना लेकर फर्जी रीडिंग चढ़ाया जाता है जिसका रीडिंग और वितरण का भुगतान कंपनी ठेकेदार को करती है.
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी गण यह जानते हुए कि नियमित बिलिंग होने से उपभोक्ताओं से कम राशि की वसूली होगी क्योंकि कम खपत पर प्रतिबंध 4:00 या 4:30 रुपए का भुगतान करना पड़ता है इसलिए कंपनी के अधिकारी गण उपभोक्ताओं को संघर्ष हानि पहुंचाने के उद्देश्य से एवं कंपनी को अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए नियमित रीडिंग नहीं करते हैं एवं अचानक एक्चुअल बिल बताकर भारी-भरकम राशि वसूल करते हैं तथा उपभोक्ताओं के साथ छल करते हैं उक्त कृत्य 405 का अपराध दंडित करता है यह कि कंपनी के द्वारा उपभोक्ताओं से मेंटेनेंस शुल्क भी वसूल करते हैं किंतु किसी भी ग्राम में मेंटेनेंस का कार्य नहीं होता है एवं अपने रिकार्ड में मेंटेनेंस बताया जाता है तथा मेंटेनेंस का फर्जी अभिलेख तैयार कर शासन के साथ जल उपभोक्ता के आधार पर करते हैं.किसी विद्युत उपभोक्ताओं के साथ छल करके विद्युत बिल में राशि वसूल की जा रही है जिससे शासन की हाफ बिजली बिल की योजना कम हो जाए तथा कंपनी के कर्मचारियों को कंपनी लगातार नियमित रूप से उपभोक्ताओं से यह शासन से कर रही है छत्तीसगढ़ राज्य वितरण कंपनी मर्यादित का उपरोक्त कृत्य भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 34 के अंतर्गत अपराध को गठित करता है अभियुक्त गण यह जानते हुए उनके द्वारा उपभोक्ताओं के साथ कार्य करके उपभोक्ताओं को हानि पहुंचाने की नियत से नियमित रीडिंग में लेकर ज्यादा पैसा वसूली किया जा रहा है जो धारा 405 के अंतर्गत अपराध को गठित करता है.उन्होंने मांगकी है कि सक्षम अधिकारियों पर और कर्मचारियों पर कार्यवाही हो और नियम कार्रवाई हो जिससे आम जनता को लाभ मिल सके आवेदन देते समय नीरज पारीक आईटी सेल जिला अध्यक्ष, कुंदन पन्ना,दीपक केरकेट्टा पार्षद वार्ड क्रमांक 1 नगर पंचायत कुनकुरी, जीत वाहन कंसारी,एमडी इरफान एवं हितग्राही जागो राम, सुनील खेस रुडोल्फ कुजुर मुकेश कुजुर अमित कुजुर,एलिजाबेथ खेस इतिहास गुर्बल भगत, अनीता नायक उपस्थित रहे।।