बिलासपुर
पशुधन विकास विभाग के कृ.ग.केन्द्र मस्तूरी के अधीनस्थ संस्था कृ.ग. उपकेन्द्र जयरामनगर मे पदस्थ श्री सेवकराम यादव जी परिचारक का आज दिनांक 31.12.2022 सेवानिवृत्त हुआ । इसी कड़ी हमारे कृ.ग. उपकेन्द्र लिमतरा मे पदस्थ श्री ए.डी.बांधड़े सर जी सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी 30.06.2022 को सेवानिवृत्त हुए एवं कृ.ग. उपकेन्द्र मल्हार मे पदस्थ श्री हीरालाल निर्मलकर जी 30.4.2021 सेवानिवृत्त हुए कोरोना काल होने के कारण से श्री ए.डी. बांधड़े जी एवं श्री हीरालाल निर्मलकर जी विदाई नही हो पाए थे। इसलिए आज दिनांक 30.12.2022 को हमारे पशुधन परिवार के तीनो कर्मचारियों को विदाई समारोह रखा गया था । इस अवसर पर मुख्य रुप डां. एम. के यादव जी , डां. पी.के. अग्निहोत्री जी , सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी मे श्री वीर विजय जी, जिला अध्यक्ष सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ बिलासपुर , जे.एल. पैकरा जी, व्ही.के. कुशराम जी, बी.एस. सलाम जी,व्ही.के मरकाम जी, एस.के. वस्त्रकार जी , श्री अरविंद खुंटे जी भावेश साहु जी परिचारक मे श्री मोहन यादव जी, लक्ष्मण यादव जी, शत्रुहन सिंह राज जी , जितेंद्र कुमार यादव जी, ओम प्रकाश मिश्रा जी, नरेन्द्र जांगड़े जी , निलेश्वर गंधर्व जी,कृष्ण कुमार यादव जी, बाबुलाल धृतलहरे जी, भरत यादव जी, पवन लोधी जी पी.ए.आई.डब्लू श्री ताराचंद यादव जी आदि प्रमुख रुप उपस्थित थे । अपनी उदबोधन मे डां. एम. यादव जी हमारे पशुधन विकास विभाग की रीढ़ की हडडी कहे जाने वाले हमारे सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी एवं परिचारक मे कोई व्यक्ति विभाग से सेवानिवृत्त होता है बहुत दुख होता है क्युकि हम सभी लोग एक परिवार की तरह रहते है और हमारे परिवार कोई भी व्यक्ति हमसे अलग होता है तो बहुत पीड़ा होता है इसी कड़ी डां. पी. के अग्निहोत्री जी ने सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को बधाई एवं उत्तम स्वास्थय ,उज्जवल भविष्य की की कामना की कार्यक्रम का मंच संचालन श्री वीरविजय जी ने किया और आभार प्रकट श्री अरविंद खुंटे जी ने किया ।
रिपोर्ट :- दुर्गेश यादव जांजगीर चांपा