⏺️ उक्त मामले के मुख्य आरोपी रामप्रसाद यादव निवासी विपतपुर (दुलदुला) को पूर्व में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,
⏺️ थाना दुलदुला में आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 09/2022 धारा 363, 370(3)(4)भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध। ------00------ ➡️ घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है थाना दुलदुला क्षेत्र के नाबालिग बच्चों को अच्छा पैसा दूंगा बोलकर, लालच देकर आरोपी रामप्रसाद यादव तथा उसका सहयोगी हेमंत एक्का उन्हें ईंटा लोड कराने ग्राम केरसई (झारखंड) ले गया था। ट्रैक्टर में ईंटा लोड कर लौट कर वापस आते समय एक नाबालिक बच्चे की ट्रैक्टर से गिरने से मृत्यु हो गई थी। नाबालिक के परिजनों की रिपोर्ट पर थाना दुलदुला में उपरोक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण का मुख्य आरोपी रामप्रसाद यादव को पुलिस ने पूर्व में दिनांक 19.01.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है,
एक अन्य आरोपी फरार था उसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। ➡️ प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी हेमंत एक्का के ग्राम पोरतेंगा में मौजूद होने की सूचना मिलने पर तत्काल थाना दुलदुला से पुलिस टीम गठित कर टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त अपराध में शामिल होना बताया। *आरोपी हेमंत एक्का उम्र 28 वर्ष निवासी भेलवाटोली, विपतपुर* को दिनांक 17.02.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। ➡️ प्रकरण की विवेचना आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक संतलाल आयाम, स.उ.नि. बाघव, आर. एलेक्स तिग्गा, याकूब एक्का की महत्वपूर्ण भूमिका रही।