,
⏺️ आरोपी से मादक पदार्थ गांजा 04 किलोग्राम कीमती रू. 40,000 /- एवं तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त,
⏺️ आरोपी उक्त गांजा को विक्रय करने के उद्देष्य से ओड़िसा की ओर से तस्करी करते हुये ले जाना बताया,
⏺️ चौकी कोतबा में आरोपी के विरूद्ध धारा 20 (B) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध।
——–000———
➡️घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 04.03.2022 के प्रातः 05ः30 बजे मुखबीर से चौकी कोतबा को सूचना मिला कि 01 व्यक्ति ओड़िसा की ओर से अपने सोल्ड मोटर सायकल में मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने हेतु जा रहा है, इस सूचना पर तत्काल चौकी कोतबा एवं थाना बागबहार के स्टॉफ द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये गांधी चौक (खजरीढाप जाने वाला चौक) के पास नाकाबंदी की गई, उसी दौरान सामने से आ रही मोटर सायकल के चालक को रोककर बारीकी से तलाषी करने पर आरोपी रूपन यादव के कब्जे से झोला में छिपाकर रखे मादक पदार्थ गांजा वजनी 04 किलो कीमती 40 हजार रू. मिलने पर उक्त गांजा को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. का पाये जाने पर आरोपी रूपन यादव उम्र 58 साल निवासी छातासरई थाना बागबहार को दिनांक 04.03.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
➡️प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक डी.पी.सिंह, स.उ.नि. जयसिंह मिर्रे, प्र.आर. 448 भोज कुमार साहू, आर. 648 आलोक मिंज, आर. 584 शिवपूजन साय, आर. 460 गोविन्द यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।