नवागढ़ – नवागढ़ क्षेत्र के युवा समाज सेवी किशन बघेल का 25 वां जन्मदिन पर युवाओ ने बड़ा ही उत्त्साह के साथ लिंगेश्वर भगवान के पावन भूमि नवागढ़ के मेला परिसर पर केक काटकर मनाया गया। ततपश्चात सभी ने एक साथ मेला भ्रमण किया ।इस अवसर पर अनुराग केशरवानी, हितेश साहू,प्रमोद कुर्रे,दीपक मनहर,भोजराम साहू,प्रिकेश सांडे,दुर्गेश यादव,डिगेश मनहर,प्रीतम मानिकपुरी,उमेश दिवाकर,रूपेश कश्यप,सुभाष वीरेंद्र सांडे,मुकेश भारद्वाज, राकेश भारद्वाज,अटल कश्यप, सतीश सांडे,आदि युवा साथी उपस्थित रहे। किशन बघेल ने युवाओ द्वारा अपने इस जन्मदिन को खास बनाने के लिए तहे दिल से युवाओ का आभार व्यक्त किया।