रायगढ़। सरगुजा में चुनावी सभा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को छत्तीसगढ़ आए थे। प्रधानमंत्री नई दिल्ली से वायु सेवा के प्लेन से आज सुबह 9.40 बजे रायगढ़ के जिंदल एयर स्ट्रीप पहुंचे जहां उन्होंने रायगढ़ के भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी सहित भाजपा नेताओं से भेंट कर चुनावी जानकारी ली। इस दौरान पीएम मोदी कुछ समय तक ओपी चौधरी से अकेले में बात की और करीब 15 मिनट बाद वे सरगुजा के चुनावी सभा के लिए जिंदल एयरस्ट्रिप से वायु सेवा के हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस-भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं और स्टार प्रचारकों का प्रदेश के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में लगातार आगमन हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ में चुनावी सभा ले रहे हैं वे मंगलवार को एक बार फिर छत्तीसगढ़ के सरगुजा में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। प्रधानमंत्री मोदी वायु सेवा के हवाई जहाज से आज सुबह 9.40 बजे रायगढ़ के जिंदल एयरस्ट्रिप पहुंचे थे प्रधानमंत्री मोदी के सरगुजा के चुनावी सभा में रायगढ़ से होकर जाने की जानकारी मिली थी। जिसे रायगढ़ जिला भाजपा के पदाधिकारी प्रदेश महामंत्री एवं रायगढ़ भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री का स्वागत करने जिंदल एयरस्ट्रिप पहुंचे थे बताया जाता है कि प्रधानमंत्री से भेंट करने के लिए 35 लोगों की सूची दी गई थी। जिसमें ओपी चौधरी, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, रायगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, गुरूपाल भल्ला, मुकेश जैन, विवेक रंजन सिन्हा, सुभाष पांडे, पूनम सोलंकी, रथु गुप्ता, विकास केडिया, सुरेंद्र पांडे, गौतम अग्रवाल, बब्बल पांडे सहित अन्य भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी से सौजन्य भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया।
बताया जाता है कि पीएम मोदी को हवाई जहाज से उतरकर हेलीकॉप्टर से सरगुजा की सभा के लिए जाना था। इस दौरान प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी की नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी से सौजन्य मुलाकात की एयरस्ट्रिप पर हवाई जहाज से उतरने के बाद पीएम को कार से हेलीकॉप्टर तक जाना था। लेकिन करीब 200 मीटर की दूरी पर खड़े हेलीकॉप्टर तक उन्होंने ओपी चौधरी के साथ पैदल चलकर बात की। करीब 2 मिनट तक ओपी से पीएम मोदी ने अकेले में बात की, जिसकी चर्चा हो रही है। बताया जाता है कि रायगढ़ से भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी से प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद प्रधानमंत्री रायगढ़ के जिंदल एयरस्ट्रिप पहुंचे तीन एमआई-17 हेलीकॉप्टर में से एक में सवार होकर सरगुजा की सभा के लिए रवाना हो गए।