CWC 2023 AUS vs AFG: भारत में जारी क्रिकेट विश्वकप 2023 के 39वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अफ़ग़ानिस्तान को 3 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए सेमीफइनल में प्रवेश कर लिया है. आज के मैच में एक समय पर ऐसा लग रहा था कि अफगानिस्तान यह मैच हार जाएगी लेकिन मैक्सवेल ने 201 रनों की अपनी तूफानी पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापसी करवाते हुए सेमीफइनल में पहुंचाया.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए. अफगानी टीम की ओर से इब्राहिम जादरान (129 रन) ने शतकीय पारी खेली. इब्राहिम के अलावा रहमत शाह(30) और राशिद खान(35) ने महत्वपूर्ण पारी योगदान टीम के टोटल स्कोर में दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल और एडम जैम्पा ने एक-एक विकेट लिए.
292 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही ऑस्ट्रेलिया ने अपने शुरुआती 5 विकेट 69 रन पर ही गंवा दिए थे. सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड बिना खाता खोले आउट हुए. डेविड वॉर्नर भी 18 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. मिचेल मार्श ने 24 रन और मार्नस लबुशेन ने 14 रन बनाए. जोश इंगलिस तो बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, एक समय तक ऐसा लग रहा था कि अफ़ग़ान टीम मैच जीत जाएगी. लेकिन मैक्सवेल ने अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई. ग्लेन मैक्सवेल ने 128 गेंदों पर नाबाद 201 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 21 चौके और 10 छक्के लगाए.अफगानिस्तान के लिए नवीन उल हक, अजमतुल्लाह ओमरजई और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए.
वर्ल्ड कप में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने मैक्सवेल
आज के मैच में ग्लेन मैक्सवेल का दोहरा शतक इस विश्व कप का पहला दोहरा शतक था. इससे पहले इससे पहले क्रिस गेल और मार्टिन गप्टिल ने वर्ल्ड कप में कारनामा किया था.