जशपुर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर में नाबालिग छात्राओं ने शिक्षक पर गलत तरीके से शरीर को स्पर्श करने और स्कूल की सफाई व जूठा टिफिन साफ करने के लिए दबाव डालने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित छात्राओं की शिकायत पर ग्राम पंचायत ने शिक्षक को स्कूल से हटाए जाने का प्रस्ताव पारित कर कलेक्टर और जिला शिक्षाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
लेकिन एक महीना व्यतीत हो जाने के पश्चात भी इस मामले में शिक्षा विभाग शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है।
यह पूरा मामला जशपुर जिले के दुलदुला विकासखंड का है। जानकारी के अनुसार यहां के एक शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने प्रधानपाठक और अपने अभिभावकों को शिकायत में बताया कि उनके स्कूल में पदस्थ शिक्षक भुनेश्वर सूर्यवंशी स्कूल में दुर्व्यवहार करते हैं। पीड़ित छात्राओं के अनुसार यह शिक्षक स्कूल में उन पर सफाई कर्मचारियों के रहने के बाद भी सफाई करने और अपना जूठा टिफिन साफ कराने का गंभीर आरोप लगाया है। छात्र छात्राओं का कहना है कि स्कूल में शिक्षक सूर्यवंशी का व्यवहार भी सही नहीं है।
बता दें कि, वह प्रताड़ित करने के साथ अमर्यादित व्यवहार भी करते हैं। पीड़ित छात्रों की शिकायत की जानकारी उनके अभिभावकों ने ग्राम पंचायत को दी। ग्राम पंचायत ने ग्राम सभा का आयोजन कर शिक्षक की करतूत पर नाराजगी जताते हुए उक्त शिक्षक को तत्काल स्कूल से हटाए जाने का प्रस्ताव पारित कर दिया। ग्राम पंचायत के प्रस्ताव के साथ ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की शिकायत कलेक्टर डा रवि मित्तल और जिला शिक्षाधिकारी नरेन्द्र सिन्हा से की।
आगे, डीईओ सिन्हा ने बताया कि इस मामले में विभागीय जांच कराई गई है। जांच रिपोर्ट को कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक संजय गुप्ता के पास भेजा गया है। कार्रवाई वहीं से किया जाएगा। वहीं जेडी संजय गुप्ता का कहना है कि संबंधित शिक्षक के खिलाफ जांच रिपोर्ट के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सामूहिक टीसी लेने की चेतावनी
फिलहाल, विवादित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई ना होने से स्कूल के छात्र छात्राओं के अभिभावकों में नाराजगी व्याप्त है। अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन और शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को सामूहिक टीसी कटवाने और आचार संहिता समाप्त होने के बाद आंदोलन की चेतावनी दी है।
“मामले में शिकायत के आधार पर संबंधित शिक्षक के विरूद्व जांच की कार्रवाई की गई है। जांच रिपोर्ट को कार्रवाई के लिए जेडी कार्यालय प्रेषित कर दिया गया है”। – नरेन्द्र सिन्हा,जिला शिक्षाधिकारी,जशपुर
“संबंधित शिक्षक के विरूद्व जांच कराई गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी”। – संजय गुप्ता,जेडी,अंबिकापुर
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर