सरगुजा जिले लखनपुर विकासखंड के ग्राम कुंवरपुर में आज 30 नवंबर दिन गुरुवार को दोपहर 12 बजे के आसपास मशीन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने रुौद्र रूप धारण किया, जिसकी चपेट में आकर ट्रैक्टर, थ्रेशर मशीन सहित खेत में रखा लाखों रुपये का धान जलकर खाक हो गया प्राप्त जानकारी अनुसार खेत में थ्रेसिंग कर रहे ट्रैक्टर में अचानक आग लग गई जिससे ट्रैक्टर के तीनो टायर पूरी तरह जलकर खाक हो गया वही एक टायर का आधा हिस्सा जला, बात करें थ्रेसर की तो थ्रेसर का दोनो तरफ का टायर पूरी तरह जल कर खाक हो गया,एवं लगभग 2 से 3 एकड़ की फसल जलकर पूरी तरह खाक हो गई,आग किस वजह से लगा इसका पता अभी तक नहीं लग पाया है,वही प्रथम दृष्टया या बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर की बैटरी में शार्ट सर्किट होने पर आग लगने की बात कहीं जा रही है।
ग्राम प्रधान सुब्रन के ट्रैक्टर व थ्रेशर के साथ ही किसान शिवचरण के धान जल कर राख हो गया। इससे लाखों रुपये की क्षति हुई है। कुंवरपुर गांव के किसान आस-पास में ही खलिहान बनाए हुए थे। वही दूसरे जगह के खेत के धान को लाकर वही पास खलिहान में रखा हुआ था। खलिहान में रखे धान की थ्रेसिंग की जा रही थी। इसी बीच लगता है की शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से पुआल में आग लग गई। जब तक किसान को आग लगने का पता चलता तब तक आग तेजी से फैल चुकी थी। आस पास के लोगों के शोरगुल मचाने पर ग्रामीणों व किसानों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। तब तक आग के चपेट में धान का बोझ व मड़ाई किया गया धान व पुआल आ गया। ट्रैक्टर व थ्रेसर सहित किसानों के लगभग दो से तीन एकड़ की फसल जलकर राख हो गई। वही किसी भी हाल में अग्निशमन दल को सूचना नहीं दिया गया, तथा कितना भी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू नही पाया जा सका, आसपास के खेतों खलिहानो में दूसरे किसान का फसल नहीं रखा गया था। वही आग से खलिहान में रखा करीब 250 से 300 धान का बोझ जलकर राख हो गया,किसी तरह पानी का साधन न होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
मुकेश कुमार आईबीएन 24न्युज*