बलरामपुर/ छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हो चुकी है लेकिन बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत भंवरमाल धान खरीदी केन्द्र पर अब एक महीना बीतने के बाद भी अब तक बोहनी नहीं हुई है. यहां एक बोरी धान की खरीदी भी नहीं हो सका है.
*13 गांव के 1343 पंजीकृत किसान यहां बेचते हैं धान*
भंवरमाल धान उपार्जन केन्द्र पर भंवरमाल, नगरा, धनपुरी, कंचननगर चंद्र नगर, चंदनपुर कमलपुर बुलगांव सहित आसपास के तेरह गांवों के किसान अपना धान यहां बेचने के लिए यहां खरीदी केन्द्र बनाया गया है लेकिन अब तक कोई भी किसान यहां धान बेचने के लिए नहीं पहुंचे हैं.
खरीदी केन्द्र प्रभारी राजू गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे यहां 1343 पंजीकृत किसान हैं. धान बेचने के लिए अब तक कोई भी किसान नहीं पहुंचे हैं. धान खरीदी करने के लिए हमने पूरी तैयारी कर ली है. बार दाना भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. इस बार धान खरीदी केन्द्र पर बायोमेट्रिक और आई फ्लेश लेस की भी लगाया गया है.
*अब तैयार नहीं हो सका है धान*
किसान रामधनी प्रजापति का कहना है कि धान अब तक पूरी तरह से तैयार नहीं हो सका है. फसल की कटाई और मिसाई हो चुकी है लेकिन धान पूरी तरह से सूख नहीं पाया है. इस कारण से अब तक धान को मंडी में बेचने नहीं पहुंचे हैं.
संवाददाता/ विकास कुमार यादव