मुकेश कुमार —संवाददाता
एंकर – लखनपुर – जनपद पंचायत लखनपुर के स्वामी आत्मानंद विद्यालय में 23 दिसंबर 2023 शनिवार को विद्यालय के द्वारा आनंद मेला का आयोजन विद्यालय के प्रांगण में रखा गया
स्वामी आत्मानंद विद्यालय लखनपुर संचालित किया जा रहा है इस तरह का कार्यक्रम पसली बार हो रहा है इसका श्रेय विद्यालय के प्राचार्य संजय वर्मा एवं समस्त स्टाफ का सोच के कारण सफल आयोजन हुआ जिसमें मिडिल स्कूल स्वामी आत्मानंद स्कूल के समस्त बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार की स्टाल में मिठाई , व्यंजन, खेलनेवालों चुड़ी मार, मीठा, विभिन्न प्रकार व्यंजन व्यवस्था रखा गया था, समय 11:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक इस आनंद मेला का समय रखा गया था, नवनिर्वाचित अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल एवं मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू और अन्य गणमान्य लोग पहुंचे विद्यालय के प्राचार्य संजय वर्मा एवं समस्त स्टाफ व बच्चों द्वारा एक कतार में दोनों तरफ खड़ा होकर उत्साह से ताली बजाकर फूल मालाओं से बड़ी गर्म जोशी के साथ सभी अतिथियों कि स्वागत किया गया, इसके बाद विधायक महोदय जी द्वारा टोकन खरीद कर स्टाल में बच्चे द्वारा माननीय विधायक जी जिलेबी खाया एव खिलाया गया विभिन्न स्लॉट में घूम कर सभी बच्चों से मिठाई लिए एवं छोटे छोटे बच्चे लोगों को खिलाया गया सभी सटाल घुमने के बाद विद्यालय के प्रयोगशाला भौतिक शास्त्र प्रयोगशाला रसायन शास्त्र प्रयोगशाला में निरीक्षण किया गया इस दौरान विधायक द्वारा प्रयोगशाला को देख कर बड़ा खुश हुए और आने वाले समय में और अच्छे से करने के लिए विद्यालय के प्राचार्य संजय वर्मा एवं समस्त स्टाफ को धन्यवाद दिया साथ ही विद्यालय में स्वच्छता को विशेष ध्यान देने निर्देश दिए इसके बाद विद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ फोटो खिंचवाए इस दौरान पूर्व जनपद उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विश्वनाथ गुप्ता , मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू , मुरारी लाल बंसल, सतनरायण साहू, शहदुल खान,तबरेज आलम, पार्षद अमित बारी, सचिन अग्रवाल, मदन रजवाड़े, अमित गुप्ता,महेश्वर राजवाड़े, इंद्रजीत राजवाड़े, रवि दास और विद्यालय के केदार सिंह ( व्याख्याता) , हेम कुमार (व्याख्याता) , बृजेन्द्र कुमार डिहुलिया प्रधान पाठक सरवन कुमार साहू बीएससी प्रधान पाठक सोनू कुमार टोप्पो एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे l