जिला ब्यूरो चीफ ध्रुव जायसवाल
मनेंद्रगढ़/07 फरवरी 2024/ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री डी. राहुल वेंकट ने विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए समय-सीमा पर प्रकरणों का निराकरण करने तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा, प्रधानमंत्री, जनमन योजना, पी.एम. आवास योजना, जल जीवन मिशन सहित प्रधानमंत्री के फ्लैगशिप योजनाओं से अधिक-से-अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने बैठक सर्वप्रथम शिक्षा विभाग से कहा कि 01 मार्च से बोर्ड परीक्षा प्रारंभ होने वाले हैं। स्कूल के आसपास एवं आवासीय परिसर के आस-पास लाउडस्पीकर और डीजे. बिलकुल न बजे इसके निर्देश अधिकारियों को दिये। इसके लिए उन्होंने मजिस्ट्रेट अधिकारी को एप के मायध्य से मॉनिटरिंग करने के साथ ही कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये। उन्होंने सप्ताह में प्रत्येक विभाग को अपने-अपने विभाग की समीक्षा करने के उपरांत समीक्षा की सार प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। हॉर्टिकल्चर, पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन के लिए भूमि चिन्हाकंन की जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को 6 बिन्दू में जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के विभिन्न जनपदों में लगाये जाने वाले स्वास्थ्य शिविर की जानकारी भी ली। ट्राइबल विभाग को उन्होंने भरतपुर के समस्त लंबित एफआरए पट्टा की स्थिति से अवगत होते हुए, लंबित 208 वन अधिकार पत्र सूची कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने पीवीजीटी अंतर्गत चलाये जा रहे जनमन योजना के माध्यम से एफआरए पट्टा व्यक्तिगत या सामुदायिक हितग्राहियों को वितरण किया जाना है, उसके क्या प्रावधान है। उसके लिए उन्होंने प्रक्रिया की सूची तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने समाज कल्याण विभाग से घरौंदा की स्थिति के बारे में पूछा। उप संचालक समाज कल्याण ने बताया कि घरौंधा अन्तर्गत भवन में टाईल्स, बॉथरूम, जर्जर हुए दरवाजों तथा भवन में आवश्यकता अनुसार मरम्मत कार्य कराने की जानकारी दी।
चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र में 516 स्वयं सहायता समूह के माध्यम से राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत कार्य किया जा रहा है। उन्होंने चिरमिरी के सीमएओ को समूहों की अलग से बैठक निर्धारित करने के निर्देश दिये। कृषि विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि कृषि विभाग में राजीव गांधी किसान न्याय योजना राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, सुराजी गांव योजना,, छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, शाकम्बरी योजना, किसान समृद्धि योजना हेतु अनुदान, चिराग योजना, कृषक सहायता सहित अनेक योजनाएं सभी योजनाओं की सारगर्भित जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर ने डीएमएफ मद से जिले के लिए स्वीकृत होने पूर्ण, अपूर्ण तथा अप्रारंभ कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी कार्य पूर्ण हो गये उनके पूर्णता प्रमाण पत्र जल्द से जल्द जमा करने के निर्देश दिये। प्रारंभ ऐसे कार्य जिनके फोटो और जियो टैग नहीं आये है ऐसे कार्यों को प्रारंभ नहीं माना जायेगा। निर्माण से संबंधित सभी अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि जो भी कार्य प्रारंभ हुए उनके जियो टैग और फोटो अनिवार्य रूप से संलग्न हो।
कलेक्टर भारत सरकार, राज्य सरकार, राष्ट्रपति, राज्यपाल, पीएम ऑफिस, हाईकोर्ट, राज्य शासन, सचिव स्तर के पत्र, संबंधित विधायक आये हुए आवेदन कार्य की प्रगति या कोई शिकायत है। उसकी पहले समीक्षा की जायेगी। उसके बाद विभागवार कार्यों की समीक्षा की जायेगी। कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में जन चौपाल, पीजी पोर्टल एवं जन शिकायत पोर्टल में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रकरणों का समय-सीमा पर निराकरण करने के निर्देश दिये।
बैठक में वनमण्डलाधिकारी एल.एन. पटेल, अपर कलेक्टर अनिल सिदार, संयुक्त कलेक्टर सी.एस.पैकरा, लिंगराज सिदार, एसडीएम मूलचंद चोपड़ा, श्रीमती अभिलाषा पैकरा, विजयेन्द्र सारथी, सर्व तहसीलदार, सर्व जनपद सीईओ, विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।