जिला ब्यूरो चीफ ध्रुव जायसवाल
एमसीबी मनेंद्रगढ़ वन मंडल के वन परिक्षेत्र बहरासी के प्रभारी रेंजर का स्थानांतरण किए जाने की मांग को लेकर जनपद सदस्य रामवती सिंह सहित कई ग्रामीणों ने कलेक्टर एमसीबी को ज्ञापन सौंपा है। कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में यह उल्लेखित है कि रेंज के बीटों में नियम विरुद्ध कार्य नियमित रूप से कराया जा रहा है।जिसके परिणाम स्वरूप उस क्षेत्र का शोषण हो रहा है।चाहे कूप कटाई का मामला हो, चाहे बोल्डर चेक डेम का कार्य हो, चाहे मजदूरी भुगतान का मामला हो हर क्षेत्र मे भ्रष्टाचार किया जा रहा है।पहले से बने सरहद लाईन से बोल्डरों को निकाल कर दूसरे कंप्पार्टमेंट मे नया वोल्डर चेक डेम बनाया गया है और ट्रेक्टर से ढुलवाया जा रहा है।
साथ ही नाबालिक बच्चों से भी कार्य कराया जाता है,इसके अलावा क्षेत्र की जनता के साथ रेंजर इन्द्रभान पटेल का व्यवहार तानाशाही है। जनता इनके कार्यो से त्रस्त है। जिसकी पूर्व में भी कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है परंतु आज तक इन पर किसी प्रकार की कोई भी विभागीय कार्यवाही नहीं की गई
पेसा कानून लगने के बाद भी इन्द्रभान पटेल पेसा कानून की धज्जियां उडा रहे है। ग्रामीणों ने रेंजर पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस स्थान पर वह कई वर्षों से खेती किसानी कर रहे हैं उस भूमि का उन्हें वन विभाग के द्वारा वन अधिकार पट्टा नहीं दिया जा रहा है एवं वर्तमान में उस भूमि को वन विभाग द्वारा चारों तरफ से घेरा बंदी कर लिया जा रहा है, जिससे उनके सामने खेती किसानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि प्रभारी रेंजर द्वारा उनके आवागमन के मार्ग, निस्तार को फेंसिंग कर बाधित किया जा रहा है।
प्रभारी रेंजर के क्रियाकलापों से क्षुब्ध होकर दिनांक 06/02/2024 को कई ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष कलेक्टर कार्यालय जिला एमसीबी में उनकी शिकायत लेकर पहुंचे और कलेक्टर से निवेदन किया है कि इन्द्रभान पटेल प्रभारी रेंजर बहरासी को तत्काल बहरासी रेंज से ट्रांसफर कर क्षेत्र की जनता के साथ न्याय किया जाए।