टीकमगढ़ :ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर- 2024 का आयोजन दिनांक 04 /05 2024 से 02/06/2024 की अवधि में किया गया। शिविर का समापन आज दिनांक 02.06.24 को पुलिस लाइन टीकमगढ़ में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी, कलेक्टर टीकमगढ़ अवधेश शर्मा की उपस्थिति में हुआ। कलेक्टर टीकमगढ़ द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों को उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए बधाई दी गई। पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा बताया गया कि समर कैंप में लगभग 1500 बच्चों ने भाग लिया। शिविर में आउटडोर गतिविधियां – फुटबॉल, एथलेटिक्स, सॉफ्टबॉल, हॉकी, मलखंभ, कराटें, लॉन टेनिस , वॉलीबाल , बास्केटबॉल, बैडमिंटन एवं इंडोर गतिविधियां – स्पोकन इंग्लिश कोर्स, डांस, जुंबा, मेहंदी, पेंटिंग, यातायात नियमों आदि का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में बच्चों को यातायात नियमों के बारे में जागरुक कर जानकारी दी गई तथा बच्चों की रस्सा-कशी, चम्मच दौड़, खो-खो आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। सामूहिक जुंबा डांस, सामूहिक मेडिटेशन एवं तंबाकू निषेध दिवस पर तंबाकू निषेध प्रतिज्ञा दिलाकर तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई।
समापन कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों द्वारा मलखंब, योग, इंग्लिश स्पीकिंग, कराटे ,जुंबा डांस की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई ।साथ ही मेहंदी, पेंटिंग आदि गतिविधियों का प्रदर्शन भी किया गया।कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा कार्यक्रम उपरांत शिविर को संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों तथा प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित बच्चों एवं उनके परिवारजनों को खेलों के महत्व के बारे में जानकारी देकर प्रतिभागी बच्चों को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम स्थल पर बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले आदि की व्यवस्था कर स्वल्पाहार उपलब्ध कराया गया।इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम, एडीएम टीकमगढ़ प्रताप सिंह चौहान,एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे, सीएमएचओ डॉ. एस. आर. रोशन रक्षित निरीक्षक विशाल मालवीय, रक्षित निरीक्षक कैलाश पटेल, सूबेदार उत्तम सिंह, पुलिस अधिकारी / कर्मचारी, खेल विभाग के अधिकारी /कर्मचारी, प्रशिक्षक एवं लगभग 900 प्रतिभागी बच्चे परिवारजन सहित शामिल हुए।।