विकास समिति सहित आम नागरिकों की बैठक हुई संपन्न।
डुमरी (गुमला)। बाबा टांगीनाथ धाम में विकास समिति एवं ग्रामीणों की आवश्यक बैठक रखी गई। बैठक की अध्यक्षता विकास समिति के उपाध्यक्ष संजय साहु ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य बाबा टांगीनाथ धाम के अमूल्य धरोहर अक्षय त्रिशुल के खंडित अवशेष की धाम वापसी का महानुष्ठान करना है। इस संबंध में श्री साहू ने बताया की कई दशकों पूर्व टांगीनाथ धाम स्थल में खुले जगह में स्थित अक्षय त्रिशूल के एक खंडित भाग को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बिना किसी की अनुमति के छत्तीसगढ़ के सन्ना तहसील अंतर्गत डकईपाठ के भट्ठा गांव में एक पेड़ के नीचे रख दिया गया है। जिसकी खोजबीन समय समय पर वर्षों से बैगा पहान एवं समिति के द्वारा की जा रही थी। लेकिन लगभग एक वर्ष पूर्व इसकी सूचना बाबा टांगीनाथ धाम विकास समिति को मिली। तब से समिति के लोगों एवं ग्रामीणों के द्वारा छत्तीसगढ़ के उक्त स्थल तक जाकर उनकी पुजा अर्चना करते हुए बाबा टांगीनाथ धाम की धरोहर त्रिशूल के खंडित भाग को उनके मूल स्थान में लाकर स्थापित करने हेतु पहल की गई और लगातार इस संबंध में छत्तीसगढ़ के भट्ठा ग्राम के लोगों से बैठक कर इस विषय में चर्चा कर त्रिशुल के खंडित अवशेष को उनके मूल स्थान में स्थापित करने की सहमति बनाई गई।
आगे संजय साहु ने कहा की वहां के ग्रामीणों एवं भक्तों से इस बात पर सहमति बनाई गई की त्रिशूल के खंडित भाग को भट्ठा गांव से टांगीनाथ ले जाने के एवज में छत्तीसगढ़ के भट्ठा गांव के उक्त स्थल में भट्ठा ग्राम के आम नागरिक एवं बाबा टांगीनाथ धाम विकास समिति सहयोग से एक मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। आगे कहा उक्त खंडित त्रिशूल को सम्मान पूर्वक विधि विधान से अपने धाम में लाकर स्थापित करने हेतु 10 जून सोमवार की तिथि निर्धारित की गई है। साथ ही उसी तिथि को उक्त स्थल में मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन का शुभ कार्य भी किया जाएगा। वहीं उन्होंने सभी आम भक्तों से बढ़ चढ़कर इस महानुष्ठान में भाग लेने और समिति द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में तन मन व धन से सहयोग करने की अपील की है। साथ ही श्रद्धालुओं से यह भी अपील की है की टांगीनाथ धाम के और भी धरोहरों को जिन्हें कई भक्त अपने श्रद्धा भाव की भावना में बहकर कहीं भी ले गए हैं वे कृप्या इसकी सूचना समिति को दें ताकि सम्मान पूर्वक बाबा टांगीनाथ धाम की धरोहरों को उनके मूल स्थान में विधि विधान के साथ स्थापित किया जा सके। मौके पर प्रधान पुजारी रामकृपाल बैगा, राहुल बैगा, घुरान बैगा, धिरजा बैगा, बालकरन खेरवार, विभाग संगठन मंत्री विहिप कुलदीप सिंह, विभाग मंत्री केशव चंद्र साय, विभाग शारीरिक प्रमुख कुलदीप भगत, अशोक सिंह चैनपुर, बिरेंद्र जयसवाल, गोविंद सिंह, अरविंद सिंह, शकलदीप नाथ शाहदेव, अनिल ताम्रकार सहित सैंकड़ों क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित थे।