पत्थलगांव/जशपुरनगर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव क्षेत्र की जन समस्याओं के समाधान लिए विधायक श्रीमती गोमती साय का पत्थलगांव स्थित कार्यालय सहनिवास सतत कार्यरत है। प्रत्येक सोमवार को क्षेत्र के ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर जनदर्शन मे आवेदन लेकर आते है. जहां उनके समस्याओं का त्वरित निवारण भी किया जा रहा है।
बता दें कि, विधायक गोमती साय अपने क्षेत्र के निराश्रित, बुजुर्ग, दिव्यांग सहित समाज के हर वर्ग को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिला रही है।
वहीं, पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के लोग कभी भी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए विधायक कार्यालय मे आ सकते है। विधायक निवास कार्यालय मे हर समय निज सहायक गणेश साव उपस्थित रहते है।
दरअसल, विधायक कार्यालय मे आवेदक त्रिनाथ पैंकरा /विष्णु पैकरा 35 वर्ष ग्राम चंद्रपुर निवासी दोनो पैरों से विकलांग है जिससे चलने- फिरने मे परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए आवेदक के कुछ दिन पहले विधायक जी से ट्राई साइकल के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था।
फिलहाल, आवेदक की समस्या का समाधान करते हुए बीते दिन विधायक कार्यालय मे हितग्राही त्रिनाथ को भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सीईओ जनपद पंचायत पत्थलगांव की उपस्थिति में ट्राई साइकल दी गई. ट्राई साईकल पा कर आवेदक के चहरे मे खुशी की लहर छा गई और अपनी समस्या के समाधान होने पर विधायक का आभार व्यक्त किया।
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर