History 29 July :- इतिहास के पन्नो में झाकेंगे तो पाएंगे 29 जुलाई का इतिहास भारतीय हॉकी के स्वर्णिम युग (Golden Age of Indian Hockey) की याद दिलाता है. आज का दिन हमें बताता है कि कैसे एक जमाने में एशिया की परंपरागत हॉकी का दुनिया में डंका बजता था. भारत की हॉकी टीम ने आज ही के दिन साल 1980 में मास्को ओलंपिक (Moscow Olympics) खेलों में आखिरी बार हॉकी का स्वर्ण पदक (hockey gold medal) जीता था. मालूम हो कि भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक खेलों में 1928 से लेकर 1956 के बीच छह बार लगातार स्वर्ण पदक जीता है.
आज ही के दिन प्रिंस चार्ल्स की हुई थी डायना
प्रिंसेस डायना, इंग्लैंड के शाही परिवार (royal family of england) की सबसे मशहूर राजकुमारियों में से एक हैं. डायना (princess Diana) ने आज के दिन यानी 29 जुलाई साल 1981 में क्वीन के बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स (किंग चार्ल्स वर्तमान) से शादी (prince charles wedding) की थी. इस शादी को 75 करोड़ लोगों ने लाइव देखा था. बता दें शादी के वक्त डायना महज 19 साल की थीं. शादी के बाद प्रिंस चार्ल्स के अफेयर्स और शाही खानदान की लाइफस्टाइल से तंग आकर 11 साल बाद साल 1992 में दोनों ने अपनी शादी तोड़ दी. 31 अगस्त 1997 को डायना की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी.
ब्रिटिश ब्राडकॉस्टिंग कार्पोरेशन रेडियो पर प्रसारण शुरू
इतिहास के पन्नो में आज का दिन ब्रिटिश ब्राडकॉस्टिंग कार्पोरेशन रेडियो यानी बीबीसी (BBC Radio) के लिए भी बेहद खास है. आज ही के दिन साल 1949 में बीबीसी रेडियो प्रसारण की शुरुआत हुई थी.
29 जुलाई का इतिहास
1567 : जेम्स VI को स्कॉटलैंड का राजा बनाया गया था.
1748 : ईस्ट इंडिया कंपनी की सहायता के लिये ब्रिटिश सेना की पहली सैन्य टुकड़ी भारत पहुंची.
1876 : साईंस ऐसोसिएशन की स्थापना हुई थी.
1937 : जापानी सेना ने चीन के बीजिंग और तेनत्सिन शहरों पर कब्जा कर लिया था.
1957 : संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) का गठन किया था.
1968 : पोप षष्ठम ने ईसाइयों के लिए गर्भ निरोधक के इस्तेमाल पर लगी धार्मिक पाबंदी को बरकरार रखने का ऐलान किया था.
1982 : दिलीप बोस को डेविस कप देशों के प्रबंधन में चुना गया था.
1983 : पहले चालक रहित विमान का परीक्षण किया गया.
1987 : भारत और श्रीलंका के बीच शांति समझौता हुआ था .
2006 : श्रीलंकाई बल्लेबाज माहेला जयवर्धन और कुमार संगकारा ने टेस्ट क्रिकेट में 624 रन की भागीदारी का विश्व रिकार्ड बनाया था.
2013 : फ्रांस में कान के एक होटल से 10.3 करोड़ यूरो के हीरे की चोरी हुई थी.
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर