मानव उत्थान सेवा समिति जिला सूरजपुर के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी परम पूज्य श्री सतपाल महाराज जी के प्रेरणा से एवं श्री विभु महाराज जी के निर्देशन पर मिशन एजुकेशन के तहत परम पूज्य माता अमृता जी के जन्म दिवस पर जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरण का शुभारंभ प्रेमनगर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक समान्नीय श्री भुलन सिंह मरावी ,श्री अरूण कुमार राजवाड़े जिला रजवार समाज के अध्यक्ष , श्री बिहारी लाल कुलदीप जिला पंचायत सदस्य एवं श्रीमती मुन्नी सिंह सरपंच ग्राम पंचायत नयनपुर के द्वारा सरस्वती माता जी के छवि पर दिप प्रज्वलित व पूष्प अर्पित कर किया गया
समिती के वरिष्ठ प्रेमी सेवक राम के द्वारा मानव उत्थान सेवा समिति के बारे में बताया गया कि यह संस्था आध्यात्मिक एवं सामाजिक पंजीकृत संस्था है इसके संस्थापक श्री सतपाल जी महाराज हैं और उन्हीं के प्रेरणा से समय-समय पर सामाजिक कार्यक्रम जैसे 1 जनवरी को स्वच्छता अभियान करके लोगों को साफ सफाई का संदेश दिया जाता है वृक्षारोपण ,निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं ठंडी समय में बुजुर्गों एवं विकलांगों को गरम कपड़ा देने का भी कार्य किया जाता है तथा समिति के संत महात्माओं के द्वारा आध्यात्मिक प्रचार प्रसार कर जनमानस को एकता भाईचारा एवं सद्भावना की राह पर चलने का भी संदेश दिया जाता है।
राजू मानिकपुरी के द्वारा बताया गया कि मिशन एजुकेशन का कार्यक्रम पूरे भारत में जरूरतमंद बच्चों को सामग्री वितरित किया गया है अब तक संस्था के द्वारा 10 लाख से अधिक बच्चों को लाभान्वित किया जा चुका है। इस सेवा कार्य से मिशन एजुकेशन को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी प्राप्त हुआ है।
इसी क्रम में आज शासकीय प्राथमिक शाला रुनियाडीह में 73 बच्चों को एवं शासकीय प्राथमिक शाला नयनपुर में 82 कुल 155 बच्चों को स्टेशनरी सामग्री वितरण किया गया।
मुख्यअतिथि माननीय विधायक श्री भूलन सिंह मरावी जी के द्वारा बताया गया कि शासन के द्वारा बच्चों को स्कूल शिक्षा पुस्तक निशुल्क दिया जाता है पाठ्य सामग्री में जो कमी था उसको समिति के द्वारा आज निःशुल्क वितरण कर पूरा किया गया अब अच्छे से पढ़ना और आगे बढ़ना आज के बच्चे ही कल के भविष्य है आगे चलकर आप लोगों को पढ़ना है
विशिष्ट अतिथि श्री बिहारी कुलदीप जी के द्वारा बताया गया कि शिक्षा का महत्व निम्न से निम्न वर्ग के लोग ही समझ पाते हैं इसलिए आप लोग अच्छे से पढ़ें और आगे बढ़े।
श्री अरुण राजवाड़े जी के द्वारा बताया गया कि मानव उत्थान सेवा समिति के कार्य प्रणाली बहुत सुंदर है सेवा कार्य सराहनीय है।
समिती को इन जगहों से पाठ्य सामग्री प्रदान किया गया है
डुमरिया, देवीपुर श्रीमती राम बाई, केतका sri प्रताप सिंह, मानपुर सूरजपुर श्री राजू राम, पचिरा श्री महोदर राम, गोपीपुर मंगलेश्वर प्रसाद, कालीपुर श्री बीर सिंह, सौम्या ट्रेडर्स सूरजपुर के संचालक श्री जेठमल डागा पिंटू नई दुकान, भूपेंद्र बाइक सर्विस, पसला सरपंच श्रीमती गीता सिंह, किशून ट्रेडर्स देवीपुर रोड सूरजपुर , सृजल कलेक्शन कपड़ा दुकान मानपुर चौक, कुसुमलता राजवाड़े पार्षद, ग्रामीण विद्या मंदिर स्कूल पचिरा एवं राजवाड़े धर्मशाला नमदगिरी सूरजपुर के माध्यम से स्टेशनरी प्राप्त किया गया था
कार्यक्रम का संचालन श्री महोदर राम जी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल केसत्य नारायण जयसवाल, राजेश यादव, भूतपूर्व नगर पंचायत विश्रामपुर अध्यक्ष शिक्षिका श्रीमती लिली प्रतिमा मिंज, श्रीमती फुलेश्वरी सिंह, समिति के बाबूलाल राजवाड़े मंगलेश्वर प्रसाद रुद्र प्रताप छत्रपाल बिहारी लाल सुखलाल यादव दुहन राम जय जीवन अजमेर अजीत कुमार सरस्वती राजवाड़े धर्मजीत राजवाड़े बोधन राम सरवन सिंह सरपंच रीखम राजवाड़े, श्रीमती कुलेन राजवाड़े खमी राम राजेंद्र प्रसाद मोतीलाल सिंह सहदेव राजवाड़े श्रीमती प्रेम कुमार श्रीमती तारा देवी श्रीमती अनीता देवी श्रीमती मोहर मनिया मानिकपुरी ग्राम पंचायत नैनपुर से श्री सुखल सिंह सचिव, वीरेन्द्र राजवाड़े
सचिव, पारस सिंह, जगमोहन यादव, सूरज सिंह, सुरेश सिंह एवं ग्राम वासियों का विशेष सहयोग रहा।
इस कार्यक्रम की जानकारी यूथ विंग जिला कोऑर्डिनेटर श्री वीर सिंह जी के द्वारा बताया गया।