(अंबिकापुर सीतापुर / श्याम चौहान 🙂 360 महायात्रा के कवरिया बनारस से गंगाजल अपने कंधों में लेकर 100 की संख्या में कांवरियों की टोली अपने इस सफर की शुरुआत 1 अगस्त को की थी और आज 10 अगस्त को यह भोलेनाथ के भक्त सीतापुर के युवा विधायक रामकुमार टोप्पो के नेतृत्व में आज अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश किया , जहां क्षेत्र की हज़ारों की संख्या में लोग स्वागत के लिए उमड़ पड़े और 360 महायात्रा के कहा हुआ कांवड़ियों के संग चल रहे अपने लाड़ले विधायक का भव्य स्वागत किया, जिस पर प्रकार इस महायात्रा को लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा है यह महायात्रा आने वाला समय में इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा
360 महायात्रा के कांवड़ियों की टोली आज 300 किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर सीतापुर विधानसभा में प्रवेश कर चुकी है वही कॉवरियो की टोली के स्वागत के लिए क्षेत्र की जनता उमड़ पड़ी आज रात्रि में यह कांवड़ियों की टोली बतौली के भवनमंगल विश्राम किये,जहा सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जैसे ही बतौली पहुँचे उन्होंने सर्व प्रथम भारतमाता मंदिर में पूजा अर्चना किये
इसके पश्चात सुबह ब्रह्म मुहूर्त में यह कांवड़ियों की टोली सीतापुर के लिए रवाना होगी दोपहर का भोजन मंगारी में श्रृद्धालु के द्वारा किया गया है महायात्रा सीतापुर 2 बजें के लगभग पहुंचेगी
12 अगस्त को चुरकी पानी धाम के भगवान भोले शंकर जी का जलाभिषेक मां गंगा के जल से किया जाएगा ,
इतिहास वही रास्ते हैं जिनके हौसले बुलंद होते हैं आज ऐसा ही कुछ कर दिखाया है सीतापुर के विधायक ने
इस 360 महायात्रा में कावरियों टोली उतरप्रदेश से छत्तीसगढ़ तक 12 दिनों का पैदल यात्रा करते हैं इस महायात्रा को लेकर क्षेत्र के जनताओ मे काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा है इस महायात्रा को लेकर प्रशासन की टीम भी मुस्तैद नज़र आ रही है