Chhattisgarh Crime News कांकेर/पखांजूर :- छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें माता-पिता ने अपने ही जिगर के टुकड़े की निर्मम हत्या कर दी। यह चौंकाने वाली घटना 14 अगस्त की रात हुई, जब अभय शील का शव सड़क किनारे गला और दोनों हाथ काटकर फेंक दिया गया।
तीन दिन में खुला हत्या का राज
वहीं, जांच में जुटी पखांजूर पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का महज तीन दिनों में ही राजफाश कर दिया। जांच के दौरान पुलिस को यह पता चला कि हत्या के पीछे कोई और नहीं, बल्कि अभय के माता-पिता ही थे। कांकेर पुलिस ने इस हत्याकांड में आरोपी माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
बेटे की नशे की लत बनी हत्या की वजह
दरअसल, यह घटना कांकेर जिले के पखांजूर इलाके के गोंडाहूर थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पलाश सील और पत्नी रंजीत सेल अपने इकलौते बेटे अभय सील के साथ रहता था। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि अभय शील नशे का आदी था।
जानकारी के मुताबिक, वह गांजा, साल्यूशन, बोनफिक्स जैसे मादक पदार्थों का सेवन करता था। नशे की आदतों की वजह से अभय चोरी भी करने लगा था। अभय की इन्हीं गलत आदतों की वजह से कई बार उसके माता-पिता को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं अभय चोरी के सामान घर लेकर आ जाता, जिसकी वजह से उसके माता-पिता की समाज में बदनामी हो रही थी।
माता-पिता से करता था गाली-गलौज और मारपीट
वहीं, अभय की आदतें इतनी खराब हो चुकी थीं कि वह अपने माता-पिता से गाली-गलौज और मारपीट करने पर उतारू हो जाता था। यहां तक कि उसने अपने पिता पर हाथ भी उठाया था। परेशान माता-पिता ने उसे सुधारने की बहुत कोशिश की। पिता ने उसे नागपुर के एक कंपनी में नौकरी भी लगवाई, लेकिन वह वहां भी नहीं टिक सका और वापस गांव आ गया।
14 अगस्त को हुआ अंतिम विवाद और फिर हत्या
दरअसल, 14 अगस्त की रात, अभय नशा करके घर आया और माता-पिता से झगड़ने लगा। लगातार बढ़ते विवाद और अभय की बेकाबू होती आदतों से त्रस्त होकर, माता-पिता ने मिलकर उसकी हत्या करने का निर्णय लिया। उन्होंने इस खौफनाक कृत्य को अंजाम दिया और शव को सड़क किनारे फेंक दिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य जुटाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कपड़े, चप्पल, मोबाइल और अन्य सबूत भी बरामद कि जबए हैं। इस मामले में इंस्पेक्टर लक्ष्मण केवट, उपनिरीक्षक और थाना प्रभारी गोण्डाहुर प्रेम कुमार झा सहित अन्य अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर