सन्ना/जशपुर नगर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के सन्ना तहसील क्षेत्र अंतर्गत ढाकनपानी वार्ड नंबर- 4 बसंत गुप्ता पिता रामाधार गुप्ता के द्वारा वहां स्थित पत्थल खदान में पिछले कई वर्षों से अवैध रूप से खुदाई करवा कर जल, जंगल व जमीन के साथ प्रशासन को नुकसान पहुंचा रहा है।
बता दें कि, जिससे प्रभावित होकर कोरवा परिवार तथा समस्त ग्राम वासियों ने मिलकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
जानकारी के मुताबिक, वसंत गुप्ता, बृजेश गुप्ता, राजेश गुप्ता के द्वारा ठेकेदार सुनील अग्रवाल के माध्यम से डामर प्लांट के साथ खदान में ब्लास्टिंग हेतु सुरंग बनाया जा रहा है। जिससे वहां की सभी ग्रामवासी इस बात से बहुत परेशान है। यह की जहां क्रेसर प्लांट लगाया जा रहा है वहां से 50 मीटर की दूरी पर अत्यंत पिछड़ी जनजाति कोरवा परिवार निवास करते हैं इस ब्लास्टिंग से उनके निजी जीवन के साथ समस्त ग्राम वासियों को जन जीवन अस्त-व्यस्त हो जाएगा।
बता दें, ब्लास्टिंग की प्रक्रिया जहां हो रही है उसके चारों ओर गांव है और वहां लगभग 60 घर के लोग निवास करते हैं तथा ये लोग वहीं स्थित कुआं (ढोढ़ी) से दैनिक जीवन यापन करने हेतु पानी का उपयोग करते हैं। जहां क्रेशर प्लांट लगाया जा रहा है वहां से गांव की दूरी लगभग 50- 70 मीटर पर आंगनबाड़ी भवन, सह शासकीय प्राथमिक स्कूल की दूरी महज 100 मीटर है. इस ब्लास्टिंग से गांव के साथ पहाड़ी कोरवा परिवारों के साथ एक बड़ा संकट आने की संभावना है। और वह लोग गांव छोड़कर कहीं अन्य जगह निवास करने पर मजबूर हो जाएंगे।
ग्रामवासीयों की प्रमुख 7 मांगे
१/ ग्राम पंचायत सन्ना स्थित पत्थल खदान को तत्काल बंद किया जाए।
२/ वहां चल रहे ब्लास्टिंग प्रक्रिया को तत्काल निरस्त किया जाए।
३/ पिछले कई वर्षों से बसंत गुप्ता के द्वारा अवैध उत्खनन कर जल जीवन को नुकसान पहुंचाया गया है। इससे ग्राम पंचायत में जमा होने वाली गौंड खनिज की राशि पंचायत में कितना जमा किया गया है। इसकी जांच कर पंचायत से जानकारी ली जाए।
४/ ठेकेदार सुनील अग्रवाल के द्वारा ब्लास्टिंग हेतु प्रशासन से अनुमति लिया गया है या नहीं इसकी जांच की जाए। अगर नहीं लिया गया है तो इस पर बड़ी कार्यवाही की जाए।
५/ अगर गौड खनिज की राशि ग्राम पंचायत में जमा की गई है तो कितने राशि जमा की गई है और उक्त राशि का उपयोग गांव या वार्ड के विकास में उपयोग कहां किया गया है इसकी जानकारी ग्राम वासियों को दी जाए।
६/ बसंत गुप्ता ने पिछले कई वर्षों से अवैध उत्खनन कर प्रशासन के साथ गांव की जल, जंगल, जमीन को नुकसान पहुंचाया है इस पर जांच कर कड़ी कार्यवाही की जाए।
७/ अगर पत्थल खदान किसी के नाम से लीज है तो उसे तत्काल निरस्त की जाए।
दरअसल, पहाड़ी कोरवा परिवार को प्रतिदिन प्रतिदिन बृजेश गुप्ता द्वारा तुम लोग यहां से हटो, यहां डामर प्लांट लग रहा है और प्रतिदिन ब्लास्टिंग होगा. तुम लोग अभी नहीं हटते हो तो एक दिन तुम लोगों को यहां से हटना ही पड़ेगा. तुम लोग यहां नहीं रह पाओगे यह कह कर प्रतिदिन प्रताड़ित किया जाता है। जिससे पहाड़ी कोरवा परिवार मानसिक रूप से बहुत ही प्रताड़ित है।
यहां देखें वीडियो-
फिलहाल, पहाड़ी कोरवा परिवार तथा समस्त ग्रामवासीयों द्वारा इन 7 बिंदुओं की मांग पर 7 दिनों के अंदर प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार का जांच या कार्यवाही और ब्लास्टिंग प्रक्रिया नहीं रोकी गई तो समस्त ग्रामवासी बड़ी संख्या में एक जूट होकर सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ऐसा समस्त ग्राम वासियों का कहना है।
यहां देखें ज्ञापन कॉपी-
—–><०००><—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर