बलरामपुर जिले के सनवाल पुलिस ने स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने वाले आरोपी शिक्षक मोहम्मद साजिद को गिरफ्तार कर लिया है. छात्राओं के परिजनों ने पूरे घटनाक्रम को लेकर विरोध करते हुए शिकायत किया था, और शिक्षक पर थाने में मामला दर्ज करने की मांग की थी ।
हमारे द्वारा पूर्व में प्रकाशित की गई थी खबर
शिक्षक साजिद के ऊपर कई गंभीर आरोप लगे थे
जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र के दूरस्थ अंचल पर बसे सनवाल गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छह छात्राओं के द्वारा उनके ही क्लास टीचर मोहम्मद साजिद के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाया था उनका आरोपी था कि पढ़ने के दौरान शिक्षक उनके साथ अश्लील हरकत एवं छेड़छाड़ करता है, जिसे छात्राओं ने अपने परिजनों से बताया था फिर परिजनों ने पूरे मामले को लेकर शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से शिकायत किया था और मामले पर जांच की मांग की थी. साथ ही आरोपी शिक्षक के ऊपर फिर करने का भी मांग किया था. छात्राओं ने सनवाल थाना पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया था.
जांच में शिक्षक पर दोषी होना पाया गया
इस मामले पर अजय साहू (निरीक्षक थाना सनवाल) ने बताया कि स्कूली छात्राओं की शिकायत के आधार पर पूरे मामले को को गंभीरता से लेते हुए जांच की गई, तो शिक्षक का दोषी होना पाया गया, जिस पर आज सनवाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पास को एक्ट सहित बीएनएस के विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया ।