एक बार फिर सैकड़ा पार! जशपुर विधायक विनय भगत के कार्यशैली और भूपेश सरकार की कार्यकलापों से प्रभावित होकर आज फिर उनके क्षेत्र के 113 महिला एवं पुरुषों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की…. विधायक श्री विनय भगत ने सभी का कांग्रेस का गमछा पहनाकर सम्मानित करते हुए कांग्रेस प्रवेश कराया….
जशपुरनगर – एक बार फिर सैकड़ा पार आज जिला कांग्रेस भवन जशपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जशपुर विधायक की उपस्थिति में सन्ना एवं अन्य क्षेत्र के 113 लोगों ने कांग्रेस का हाथ थामा जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक है 83 महिलाएं विधायक के कार्यशैली से प्रभावित होकर कांग्रेस का हाथ थामा है। वहीं 30 पुरुषों ने विधायक की कार्यशैली से प्रभावित होकर आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
मौका था महिला कांग्रेस के कार्यक्रम का इस दौरान कांग्रेस प्रवेश और महिला कांग्रेस के बैठक दोनों एक साथ संपन्न हुई एवं महिला कांग्रेस के प्रभारी चंपा की मौजूदगी में इतनी बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस ने पहली बार विधायक की कार्यशैली से प्रभावित होकर बैठक में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे एवं कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण की ।
यूं तो लगातार जशपुर के यशस्वी विधायक के क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों और उनके संवेदनशीलता को देखते हुए क्षेत्र के अनेक अलग अलग जगह के सैकड़ों सैकड़ों लोगों ने विधायक की उपस्थिति में कांग्रेस का दामन थामने को उत्सुक हैं आज ठीक उसी तरह महिला कांग्रेस की उपस्थिति देख विधायक विनय भगत ने बहुत ही आदर और सत्कार के साथ उनका कांग्रेस प्रवेश कराया है।
इस दौरान विधायक विनय भगत ने कहा क्षेत्र के विकास और उन्नति के लिए हम सबको मिलकर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा हमने जो नारा दिया है गढ़बो नवा जशपुर उसको साकार करने के लिए सबको आगे आना होगा तभी हम गांव गांव तक जो परेशानियां हैं लोगों की और जो समस्याएं हैं उसको सुलझा सकते हैं कांग्रेस एक गांधीवादी विचारधारा की पार्टी है यहां धर्म की नहीं विकास और लोगों की भलाई की राजनीति की जाती है और हमारे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लगाता जनहित ऐसे कार्य कर रहे हैं उन को मजबूती प्रदान करने के लिए हम सबको एक होकर जन-जन तक उनके कार योजना को पहुंचाने की जरूरत है तभी गांव के अंतिम व्यक्ति तक उनकी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।