जशपुर/दुलदुला:- छत्तीसगढ़ शासकीय कर्मचारी/ अधिकारी फेडरेशन, रायपुर के प्रांतीय आह्वान पर छत्तीसगढ़ शासकीय कर्मचारी/अधिकारी फेडरेशन, दुलदुला के अध्यक्ष श्री नेहरू सोनी के नेतृत्व में पाँच दिवसीय हड़ताल आज दिनांक 26 जुलाई को दुसरा दिन तहसील परिसर स्थित मंगल भवन, दुलदुला में जारी रहा। आज के इस ऐतिहासिक और विशाल धरना प्रदर्शन में राजस्व विभाग, पंचायत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, वन विभाग, शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग, आदिम जाति विकास विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक निर्माण विभाग जल संसाधन विभाग सहित सभी 176 विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भारी संख्या में आज के आंदोलन में शामिल होकर कर्मचारियों की चट्टानी एकता का परिचय दिए। अपनी मांग के समर्थन में कर्मचारियों ने जोरदार नारे लाकर आंदोलन में जोश भर दिया । आंदोलन की शुरुआत छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत के सामूहिक गान से हुई । आज कारगिल दिवस होने के कारण कारगिल युद्ध में शहीद अमर वीर जवानों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । आज दुसरे दिन के आंदोलन को संबोधित करते हुए फेडरेशन के अध्यक्ष श्री नेहरु सोनी ने बताया कि हमारे हड़ताल का अबअसर दिखने लगा है । छत्तीसगढ़ के विधान सभा में कल हड़ताल की गुंज सुनाई दी और विपक्ष ने सरकार को घेरते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी से 34 % महँगाई भत्ता और मकान किराया भत्ता तत्काल देने की मांग की गई, जो हमारे हड़ताल की बहुत बड़ी सफलता है उन्होंने कहा कि हम इसी तरह एकजुट होकर अपनी मांग पूरा करा सकते है । आज के आंदोलन को सहायक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री प्रेम शास्त्री, पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष श्री बालकिशोर सिंग, श्री चन्द्रशेखर, करडेगा के प्रभारी प्राचार्य श्री चौहान जी, हाई स्कूल चटकपुर के श्री मनीष खलखो ने मांग के समर्थन में अपने ओजपूर्ण सारगर्भित विचार व्यक्त किए । आज के कार्यक्रम का सफल संचालन श्री मनोज गुप्ता ने और अंत में आभार प्रदर्शन लिपिक संघ के अध्यक्ष श्री के.डी.महंत ने किया । उक्ताशय की जानकारी आंदोलन के मीडिया प्रभारी श्री भुवनेश्वर सूर्यवंशी ने दी ।