जशपुरनगर:- आजादी के 75 साल हुए पूरे इस अवसर पर जशपुर विधायक विनय भगत ने वीडियो जारी कर प्रदेशवासियों को 11 से 17 अगस्त स्वतंत्रता सप्ताह मनाने की अपील की। बात दें इस समय पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है वहीं छत्तीसगढ़ सरकार आजादी के 75 वें वर्ष पूरे होने पर स्वतंत्रता सप्ताह बनाने जा रही है जिसके लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हमर तिरंगा अभियान का शुभारंभ कर चुके हैं जो एक सप्ताह तक हर घर मे तिरंगा फहराया जाएगा जो स्वतंत्रता सप्ताह के रूप में भब्य रूप से मनाने जा रही है।
इस अवसर पर जशपुर विधायक श्री विनय भगत ने वीडियो जारी कर कहा-
जय-जोहार…मैं विनय भगत विधायक जशपुर. 15 अगस्त 2022 को देश की आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं। इस गौरवमय समय को यादगार बनाने के लिए और जन मानस में बसी देशभक्ति की भावना को और मजबूत बनाने के लिए छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में “हमर तिरंगा” अभियान का आगाज़ हो चुका है। आइए हम सब अपने घरों में, अपने संस्थानों में, अपने कार्यालयों में, अपनी पंचायतों में, अपने गौठानों में भी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएं। तिरंगा हमारी राष्ट्रीय अस्मिता का प्रतीक है, इसकी आन-बान-शान के लिए लाखों लोगों ने कुर्बानियां दी हैं, इसलिए तिरंगा शान से फहराएं, पूरे सम्मान के साथ फहराएं। “हमर तिरंगा” अभियान को सफल बनाएं। आगे विधायक श्री विनय भगत ने कहा लहर-लहर लहराए तिरंगा.हमर तिरंगा हमर तिरंगा। जय हिंद, जय छत्तीसगढ़, जय जशपुर निश्चित ही जशपुर विधायक श्री विनय भगत भी भब्य रूप से हमर तिरंगा अभियान को ऐतिहासिक बनाने में लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं जिसका असर 11 अगस्त से जशपुर में दिखाई देगा।