GPM से कृष्णा पाण्डेय की खबर: – छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहां चावल से भरी ट्रक बुरी तरह पलट गई है जिसमें ड्राइवर को गंभीर रूप से चोट आई है .
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि ट्रक क्रमांक UP 70 H T 3866 सिंगरौली जिले के किसी मिल से 30100 क्विंटल चावल लोड कर सिंगरौली से रायपुर जा रही थी उसी दौरान अमर पुर के पास हादसा हुआ ।
ड्राइवर का आरोप है कि मैं सिंगरौली से चावल लेकर निकला जैसे मैं पेंड्रा चौक में पहुंचा वहां मुझे ट्रेफिक पुलिस ने रोक लिया एवं पैसे को मांग करने लगे मैं उन्हे 200 रू दे रहा था जिसको उन्होंने नहीं लिया और मेरे साथ बहुत ज्यादा मारपीट किए जब मै वहां से निकला तो पुलिस वालो ने मुझे पीछा किया पीछा करते-करते पुलिस ने हमारे ट्रक को टेकओवर किया और अचानक सामने आकर बीचो बीच कार खड़े कर दिए मैंने ब्रेक लगाया लेकिन गाड़ी ज्यादा नजदीक होने की वजह से ब्रेक नहीं लगा मैंने ट्रक को साईड करने की कोशिश की उसी बीच सड़क किनारे ट्रक पलट गई ।
फिलहाल GPM पुलिस को सूचना दी गई है अब तो ये जांच। के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की आखिर चावल कहां से आ रहा था कहां जा रहा था और क्यों वहां ट्रक भर के ले जाया जा रहा था ??