कांसाबेल:- कांसाबेल के बगीचा रोड शांति नगर चौक के पास हाई मास्क सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए बेस बनाने गड्ढा खोदा गया है एवं बेस बन गया है बावजूद बेस बनाने बडी आकार में खोदे गए गड्ढे नहीं भरे गए हैं महीनों से यह गड्ढा खुला हुआ है और बगीचा रोड सड़क से मात्र 2 फीट किनारे सड़क के पटरी पर इसका निर्माण हुआ है बावजूद किसी जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं गया जिसका शिकार आज एक गाय हो गई जैसे ही गाय पानी पीने के लिए उसके करीब गई पैर फिसलने से पानी से भरे गड्ढे में वह जा गिरी
दिन का समय होने से वहां पर आदमियों का आना जाना लगा रहता है आनन-फानन में सूचना गौ रक्षक हेमराज राव एवं रामप्रीत को दी गई उन्होंने आकर बड़ी मशक्कत से रस्सी एवं अन्य लोगों की सहायता से गाय को सकुशल बाहर निकाला इस तरह से लापरवाही पूर्वक गड्ढे को ना भरा जाने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है किसान सोलर नामक फर्म के द्वारा क्रेडा विभाग जशपुर के देख रेख में इसका निर्माण हो रहा है बने हुए बेस पर कांक्रीट के गैप देख पता चल रहा है बहुत ही घटिया निर्माण हुआ है साइड इंजीनियर की इस कार्य मे घोर लापरवाही प्रतीत हो रही है गड्ढ़े को जल्दी नही भरे जाने से और भी हादसा होने की संभावना है