bhuneswar Nirala
IMD Rainfall: मानसून अभी गया नहीं है. देश के अलग-अलग राज्यों में रुक-रुक कर भारी बारिश देखने को मिल रही है. उत्तर प्रदेश के कई जिले पानी-पानी हो गए हैं. अक्टूबर के महीने में आसमान से आफत बरस रही.
Weather Report: इस साल मानसून (Monsoon) ने अभी तक विदाई नहीं ली है. देश के कई राज्यों में मौसम ने करवट ली है. उत्तर लेकर दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश जारी है. राजधानी दिल्ली, यूपी, तेलंगाना, झारखंड समेत देश के कई राज्यों में रुक-रुक कर बारिश जारी है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में 10 अक्टूबर तक हल्की से तेज बारिश हो सकती है तो वहीं उत्तर प्रदेश में ये सिलसिला जारी रहेगा.
लखनऊ कानपुर, गोरखपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक ये बारिश अगले कुछ दिनों तक रह सकती है. यूपी के अयोध्या में बारिश की वजह से जगह जगह पानी भर गया है. कई इलाके पानी में डूब गए हैं. घरों में पानी भरने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. यूपी के गोंडा, बहराइच, अमेठी समेत कई ऐसे जिले हैं जो पानी-पानी हो गए हैं.
भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में आ रही नम हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के एक बार फिर सक्रिय होने से ऐसी मौसमी गतिविधियां बन गई हैं. उत्तराखंड के कुमायूं और गढ़वाल क्षेत्र में अगले 24 घंटे भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान मध्यम से तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
देश के इन राज्यों में भी बारिश का अलर्ट जारी
देश के इन राज्यों में भी बारिश का अलर्ट जारी
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल में येलो अलर्ट जारी है. गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल में हल्की बारिश संभव है.
पेड़ पर चढ़कर बचाई जान
तेलंगाना के विकराबाद में भारी बारिश के बाद आए सैलाब में एक कार बह गई और कार सवार ने किसी तरह पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि दो लोग किसी तरह तैरकर पानी से निकल गए लेकिन ड्राइवर रातभर पेड़ पर बैठा रहा और जब थोड़ा उजाला होने लगा तो मदद की गुहार लगाने लगा.