Breaking news:मुक्तिधाम का चौकीदार डूबा केलो नदी में, गोताखोर भी नहीं खोज पाए
रायगढ़। शहर के कयाघाट मुक्तिधाम का चौकीदार केलो नदी में नहाने के दौरान ऐसे समाया कि गोताखोर टीम भी उसे खोज नहीं पाई। लापता बुजुर्ग की तलाश के लिए शुक्रवार सुबह से फिर रेस्क्यू होगी। सूत्रों के अनुसार शहर के जूटमिल चौकी अंतर्गत कयाघाट मोहल्ले स्थित मुक्तिधाम में चौकीदार बुधराम (70 वर्ष) गुरुवार दोपहर तकरीबन साढ़े 3 बजे नहाने के लिए केलो नदी निकला।नदी में उतरे बुधराम ने ऐसी डुबकी लगाई कि वह पानी से बाहर ही नहीं निकला। घाट पर मौजूद लोगों को लगा कि अक्सर शराब पीकर बेवजह चिल्लाने वाला बुधराम मजाक कर रहा है, लेकिन काफी देर के बाद भी वह नहीं दिखा तो उन्होंने आसपास उसकी खोजबीन भी की। फिर भी बुधराम जब नहीं मिला तो मौके की नजाकत को भांप युवकों ने 112 नंबर डायल कर घटना की सूचना देते हुए मदद की मांग की। कयाघाट रपटा के पास चौकीदार के नदी में समाने की खबर देखते ही देखते आसपास ऐसी फैली कि भीड़ लगने लगी।इस बीच होमगाड्र्स के तैराक भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया, मगर कुछ ही देर में शाम का अंधेरा छाने पर सर्चिंग रोक दी गई। शुक्रवार सुबह गोताखोर दल लापता बुधराम की टोह लेने केलो नदी में फिर से रेस्क्यू करेगी। वहीं, इस संबंध में जूटमिल चौकी प्रभारी कमल किशोर पटेल ने बताया कि उनको घटना की मौखिक सूचना मिली है, लापता वृद्ध की खोजबीन जारी है।