✍🏻लैलूंगा से हीरालाल राठिया की रिपोर्ट*
छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक से पारंपरिक खेलों को मिल रहा है बढ़ावा- सरपंच लालकुमारी दिलसागर सिदार
IBN 24 NEWS लैलूंगा-छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक से पारंपरिक खेलों को बढ़ावा मिल रहा है। इससे प्रदेश के पारंपरिक खेलों के खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। उक्त बातें मुख्यकार्यापलन अधिकारी में आयोजित छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल स्पर्धा के आयोजन में कही। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के स्थानीय खेलों से बच्चों को जोडऩे और बड़ों की पुरानी स्मृतियों को ताजा करने के उद्देश्य से राज्य शासन ने गांव से लेकर प्रादेशिक स्तर तक इन खेलों के लिए छत्तीसगढ़ ओलंपिक्स स्पर्धा आयोजित की है। इसमें छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल पिट्ठूल, फुगड़ी, कबड्डी, खो-खो, गिल्ली-डंडा रस्साकशी, फुगडी़,जैसे 14 खेलों को शामिल किया गया है। इस दौरान उन्होंने स्पर्धा में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने और जीतने की शुभकामनाएं दी।
मुख्यकार्यापलन अधिकारी लैलूंगा ने कहा की शरीर को फिट और स्वास्थ्य को अच्छा रखने के लिए खेल सभी के लिए जरूरी है। इसमें पारंपरिक खेल से लोगों का विशेष जुड़ाव रहता है। इसी को देखते हुए छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आयोजन किया गया है। इसमें सभी आयु वर्ग के लोग पारंपरिक खेल स्पर्धा में भाग ले सकते हैं। मुख्यकार्यापलन अधिकारी ने कहा कि पारंपरिक खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने का यह सभी को अवसर मिला है, जो हमारे प्रदेश की पारंपरिक खेल गिल्ली-डंडा, भौरा, पिट्ठुल, दौड़, कबड्डी है। इन खेलों के भी बेहतर खिलाडिय़ों को अब पहचान मिलेगी। मुख्यकार्यापलन अधिकारी ने स्पर्धा के आयोजन की पूर्ण जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अंतर्गत सभी स्तर पर स्पर्धा हर रोज आयोजित की जाएंगी। इसमें चयनित खिलाडिय़ों को जोन स्तर में अपनी प्रतिभा दिखानी होगी। इसी तरह 11 जनवरी तक प्रदेश स्तर पर छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक स्पर्धा आयोजित होगी। मुख्यकार्यापलन अधिकारी ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी। इसके बाद स्पर्धा शुरू हुई। रोमांचक मैच में टीम-बी विजयी रहा। इसी तरह रस्सी खींच, 100 मीटर दौड़, पिट्ठूल, गिल्ली डंडा, भंवरा स्पर्धा भी आयोजित हुई। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का चयन अगले स्तर के लिए किया गया। सरपंच पंच व क्षेत्रवासियों राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।