जशपुरनगर 12 अक्टूबर 2022/कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल ने आज जशपुर विकासखण्ड के नगर पालिका के कम्पोस्ट सेंटर का निरीक्षण करके गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने की प्रगति की जानकारी ली। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री डी. रविशंकर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जितेन्द्र यादव, नगरीय निकाय के अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने अधिकारियों को खाली टाका में गोबर भर के खाद बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि खाद बनाने के लिए टाके में पर्याप्त मात्रा में कैंचुवा डाल के रखें। खाद की छनाई करके सोसायटी के माध्यम से विक्रय कराने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने खाद बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए भी कहा हैै।