जशपुरनगर 12 अक्टूबर 2022/कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज जशपुर विकासखण्ड के गम्हरिया धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण करके तैयारी का जायजा लिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री डी. रविशंकर, खाद्य विभाग, विपणन विभाग और सहकारिता विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। उन्होंने धान रखने के लिए चबुतरे की साफ-सफाई, कांटा-बाट, कम्प्यूटर आपरेटर के साथ जरूरी सुविधाएं व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 01 नवम्बर से धान खरीदी शुरू हो जाएगी।
कलेक्टर और एसपी ने गोदान का भी निरीक्षण करके बारदाने की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि धान खरीदी करते समय किसानों को बारदाने की कमी नहीं होनी चाहिए। इसका ध्यान रखें। समिति प्रबंधक से किसानों के पंजीयन की स्थिति और धान के रख-रखाव के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर ने धान रखने के लिए एक और चबुतरा निर्माण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं ताकि किसानों के धान को रखने के लिए किसी भी प्रकार की दिक्कत न होने पाए। उन्होंने बारिश की संभावना को देखते हुए खरीदी केन्द्रों में त्रिपाल भी रखने के लिए कहा है।