कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने बुधवार को कांसाबेल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने मरीज वार्ड, लैब, दवाई रूम और अस्पताल का अवलोकन किया और मरीजों से चर्चा की। उन्होंने कांसाबेल पोर्टबल एक्स रे मशीन को जहां जरूरत है उस स्वास्थ्य केन्द्र में भेजने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य केन्द्र की साफ-सफाई करके व्यवस्थित करने के लिए कहा है और अलमारी के ऊपर रखे सामान को ठीक करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने लैब का निरीक्षण करके प्रतिदिन कितने मरीजों का जांच किया जा रहा है उसकी भी जानकारी ली और लैब टेक्नीशियन नागेन्द्र पैंकरा के द्वारा टेस्ट के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर नाराजगी जाहिर की। स्वास्थ्य केन्द्र को दिए गए सीबीसी मशीन के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों का प्रतिदिन जांच करके रिपोर्ट देने के लिए कहा है। उन्होंने अस्पताल के बाथरूम को साफ-सफाई के साथ ठीक करने के लिए कहा है।