कलेक्टर डॉ रवि मित्तल की विशेष पहल पर भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान पुणे द्वारा जिले के अनुसूचित जनजाति के प्रतिभागियों के लिए एक्टिंग के क्षेत्र में कैरियर चयन के उद्देश्य से लाइवलीहुड कॉलेज जशपुर में 12 दिसंबर से 21 दिसम्बर 2022 तक आयोजित बेसिक कोर्स इन स्क्रीन एक्टिंग प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस अवसर पर अपर कलेक्टर, संकल्प के प्राचार्य विनोद गुप्ता, यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा, अवनीश पांडेय, राजेंद्र प्रेमी, लाइवलीहुड कॉलेज से पूजा गुप्ता, मनीष मित्रा उपस्थित थे।
भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान पुणे से आए एक्टर, निर्देशक व एक्टिंग कोच संजय मोरे ने इस 10 दिवसीय कोर्स में जिले के 24 प्रतिभागियों को एक्टिंग के गुर सिखाए। साथ ही देश के चुनिंदा राज्यों में संचालित नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा तथा एक्टिंग से संबंधित अन्य संस्थाओं में दाखिले और कैरियर चयन हेतु होने वाली प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी भी दी। अभ्यर्थियों के द्वारा की गई एक्टिंग के कुछ रिकॉर्डेड वीडियो प्रदर्शित किए गए।
अपर कलेक्टर ने अभ्यर्थियों के शारीरिक हाव-भाव और आत्मविश्वास की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति से जो भी कार्य किया जाता है वह अवश्य सफल होता है। जशपुर जैसे पहाड़ी क्षेत्र में आकर 10 दिन की सेवा देने पर एक्टर संजय मोरे को विशेष धन्यवाद दिया।
संकल्प प्राचार्य विनोद गुप्ता ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से प्रतिभावान अभ्यर्थियों को पहले ही हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है। बच्चे इस अवसर का लाभ उठाएंगे। अभ्यर्थी आशीष, शशिकांत, अनुराज महेश, जितेंद्र, चंद्रकला, करीना, संगीता ने अपने अनुभव साझा किए। अंत में सभी प्रशिक्षुओं को अपर कलेक्टर और संजय मोरे के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।