संवाददाता, सूरज साहू कि रिपोर्ट
सूरजपुर :- अखिल भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के राष्ट्रीय समन्वयक सूर्य प्रकाश उपाध्याय के करीबी व सरगुजा संभाग के सघंर्षशील, गरीब, मजदूर,के हक के लिए सदैव आवाज उठाने वाले कद्दावर युवा कांग्रेसी नेता व प्रदेश महामंत्री एवं सरगुजा संभाग सगंठन प्रभारी मंत्री सौरभ साहू (मोन्टू बाबा) सूरजपुर जिले के प्रवास पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के सूरजपुर, सरगुजा, कोरिया जिले कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सगंठन को मजबूत बनाने हेतु मासिक बैठक में सम्मिलित हुए सौरभ साहू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि छतीसगढ़ प्रदेश कि सरकार और कांग्रेस पार्टी कि योजनाओं और विचार धारा को जन, जन तक पहुंचाने हेतु हमारे ने व रायपुर पश्चिम विधायक छत्तीसगढ़ ससंदीय सचिव विकास उपाध्याय जी व छत्तीसगढ़ लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सरकार के द्वारा आमजनता के हित को ध्यान में रखते हुए, छत्तीसगढ़ वासियों के लिए बजट में छत्तीसगढ़,के नगरीय क्षेत्रों में 100 आंगनबाड़ियों के लिए 12 करोड़ रूपए, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के लिए 160 करोड़ रूपए, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के लिए 8 करोड़ रूपए, एकीकृत बाल विकास सेवा योजना के लिए 844 करोड़ रूपए, एकीकृत बाल संरक्षण योजना के लिए 124 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि बढ़ाकर 500 रूपए प्रति माह की गई।। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने निराश्रितों, बुजुर्गाे, दिव्यांगों एवं विधवा तथा परित्यक्ता महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा करते हुए उनको सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत दी जाने वाली मासिक पेंशन की राशि 350 रूपए से बढ़ाकर 500 रूपए प्रति माह की है। इससे इन वर्गों को जीवन-यापन के लिए सहारा मिल सकेगा।
उभयलिंगी व्यक्तियों के लिए नवा पिल्हर योजना होगी शुरू
मुख्यमंत्री ने बजट में उभयलिंगी व्यक्तियों को मुख्यधारा में शामिल करने के लिए नई पहल करते हुए नवा पिल्हर योजना शुरू करने की घोषणा की है। इसके अंतर्गत उभयलिंगी व्यक्तियों के शिक्षण-प्रशिक्षण तथा रोजगार हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायता की जायेगी। इसके लिए बजट में 25 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है।
सियान हेल्पलाईन सेंटर की स्थापना की जाएगी
प्रदेश महामंत्री सौरभ साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों, उभयलिंगी व्यक्तियों, विधवा परित्यक्ता महिलाओं एवं दिव्यांगजनों की समस्याओं के ऑनलाईन समाधान हेतु सियान हेल्पलाईन सेंटर एवं टोल फ्री नंबर की स्थापना के लिए एक करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड के संचालन हेतु नवीन सेटअप का प्रावधान भी बजट में किया गया है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के राष्ट्रीय समन्वयक श्री सूर्य प्रकाश उपाध्याय जी छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रदेश महामंत्री एवं सरगुजा संभाग सगंठन प्रभारी मंत्री सौरभ साहू ने छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के इस ऐतिहासिक बजट में महिला एवं बाल विकास विभाग हेतु 2 हजार 675 करोड़ रूपए और समाज कल्याण विभाग हेतु 1 हजार 125 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। इसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों, महिलाओं सहित जरूरतमंद, कमजोर वर्गों के लिए भी मुख्यमंत्री श्री बघेल ने व्यापक प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री ने इसके माध्यम से ’गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ की परिकल्पना को साकार रूप देने की ओर एक और बड़ा कदम बढ़ाया है और लोक आकांक्षाओं पर खरा उतरते हुए भरोसे का बजट प्रस्तुत किया है।