सभी संगठनों के एक होने पर ही जीपीएम जिले के एलबी शिक्षक आंदोलन में शामिल होंगे
पूर्व सेवा गणना कर वेतन विसंगति दूर करने, पुरानी पेंशन और क्रमोन्नति के लिए एक मंच बनाया गया
सत्य नारायण जायसवाल को छ.ग. अनुसूचित क्षेत्र अधिकारी कर्मचारी संघ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया
पेण्ड्रा / जीपीएम जिले के एलबी संवर्ग शिक्षकों के समस्त संगठन के पदाधिकारियों ने एकजुट होकर निर्णय लिया है कि जब तक एलबी संवर्ग के सभी प्रमुख संगठन एकजुट नहीं होंगे तब तक जीपीएम जिले के एलबी शिक्षक किसी भी आंदोलन में शामिल नहीं होंगे। जीपीएम जिले के एलबी शिक्षकों का कहना है कि इस निर्णय से पूरे प्रदेश संगठनों के पदाधिकारियों के एक मंच पर आने का मार्ग प्रशस्त होगा जिससे कि आने वाले समय में अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए शासन पर दबाव बनाया जा सकेगा।
जीपीएम जिले के एलबी संवर्ग शिक्षकों और नियमित शिक्षकों की बैठक रविवार को बीआरसीसी कार्यालय पेण्ड्रा हुई जिसमें समस्त संगठन के पदाधिकारियों ने एकमत होकर प्रस्ताव पारित कर सत्य नारायण जायसवाल को छत्तीसगढ़ अनुसूचित क्षेत्र अधिकारी कर्मचारी संघ का जीपीएम जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उसके बाद उपस्थित सभी कर्मचारियों ने एलबी संवर्ग शिक्षकों के सभी संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों से एक मंच बनाने की मांग रखी और प्रस्ताव पारित किया कि जिले के सभी एलबी शिक्षक प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर वेतन विसंगति दूर करने, पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने और क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ देने के लिए अब एक मंच बनाकर आंदोलन में शामिल होंगे। एलबी शिक्षकों ने कहा कि सभी मतभेद खत्म कर अब एक बैनर के तले आंदोलन कर भूपेश बघेल सरकार और कांग्रेस पार्टी से उनका वायदा पूरा कराने का दबाव बनाकर अपना मांग पूरा कराया जायेगा। बैठक का संचालन सहायक शिक्षक फेडरेशन के कार्यकारी जिलाध्यक्ष पीयूष गुप्ता ने किया। उक्त बैठक में छत्तीसगढ़ अनुसूचित क्षेत्र अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास, जिलाध्यक्ष सत्य नारायण जायसवाल, टीचर्स एसोशियेशन के जिलाध्यक्ष मुकेश कोरी, सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष दिनेश राठौर, संरक्षक जितेंद्र शुक्ला, कार्यकारी जिलाध्यक्ष पीयूष गुप्ता, जिला महासचिव अजय चौधरी, सर्व शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, संजय नामदेव, मीना शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष राकेश चौधरी, ओम प्रकाश सोनवानी, अमिताभ चटर्जी, लक्ष्मी शंकर गुप्ता, बाबूलाल पांडे, राजेश सोनी, प्रशांत शर्मा, राजेश चौधरी, संजय सोनी, कैलाश लदेर, संतोष कश्यप, वीके चौहान, जीएल राय, अनिल राय, केके रजक, एलडी पनरिया, पीएल चौधरी, एमके सौरी, विशाल सिंह ठाकुर, विजय साहू, प्रदीप पैकरा, हरिओम पटेल, यज्ञ नारायण शर्मा, तुलसीराम राठौर, शंकर राठौर इत्यादि शामिल थे।
जीपीएम के एलबी शिक्षकों ने हमेशा एकता का मिशाल पेश किया है
पेण्ड्रा, गौरेला, मरवाही के एलबी शिक्षकों ने हमेशा एकता का मिशाल पेश किया है। शिक्षा कर्मी आन्दोलन के दौरान भी यहां सभी संगठनों ने एकजुट होकर प्रदेश के सभी संगठनों को एक मंच पर लाया था जिसके कारण आन्दोलन सफल हुए थे और शिक्षा कर्मियों को पुनरीक्षित वेतनमान एवं संविलियन मिला था। इसलिए एक बार फिर यहां के शिक्षकों ने एकता का संदेश दिया है।
जब जब एलबी संवर्ग एक हुआ तब तब आन्दोलन सफल हुए
एलबी संवर्ग को पहले शिक्षा कर्मियों के नाम से जाना जाता था। इनकी संख्या प्रदेश में 1 लाख 60 हजार है। फिलहाल एलबी शिक्षक कई संगठनों में बंटा हुआ है। अलग अलग गुटों में बंटे होने के कारण इनके हड़ताल में सभी शिक्षक शामिल नहीं होते हैं, जिससे इन्हें भूपेश सरकार में अपेक्षित परिणाम नहीं मिले हैं। यही कारण है कि चुनावी वर्ष में जीपीएम जिले के एलबी संवर्ग एक जुट होकर प्रदेश में सभी को एक जुट करने की मुहिम में जुट गए हैं जिससे कि इनकी मांग पूरी हो सके।
जीपीएम से कृष्णा पांडे की रिपोर्ट