सूरज साहू…सूरजपुर,
सूरजपुर जिले के जनपद पंचायत ओड़गी, स्थिति काफी प्रसिद्ध, उत्तर प्रदेश, राजस्थान मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़, के ग्रामीण अंचल में घने जंगलों और पहाड़ों के बीच बसी जगत जननी मां बागेश्वरी कुदरगढ़ धाम के नाम से जाने जाने वाले महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कुदरगढ़ महोत्सव की तैयारियां पूर्ण कर लिया गया है। कुदरगढ़ महोत्सव का आयोजन 26 मार्च से 28 मार्च तक तीन दिन का होगा। इस तीन दिवसीय महोत्सव में छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति की झलक दिखेगी।
साथ ही साथ इस महोत्सव में छत्तीसगढ़ एव जिले के स्थानीय उभरते कलाकार भी अपनी कला की शानदार प्रस्तुति देंगे। वही कुदरगढ़ महोत्सव के पहले दिन 26 मार्च को डॉ. पूर्णाश्री राउत क्लासिकल डांस, मास्टर ओम अग्रहरि नन्हा सितारा एवं कला केंद्र सूरजपुर की प्रस्तुति, नासिर खान सूफी गायक, बीजीएम म्यूजिकल ग्रुप, दिलीप षडंगी भजन सम्राट, आमा पान के पतरी करेला, पान के दोना रायगढ़ सहित अन्य नामचीन कलाकार जगराता कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे।।