सौरभ साहू का रिपोर्ट,
सूरजपुर, दिनांक 29/03/2023 दिन बुधवार को सूरजपुर जिले के ओड़गी ब्लाक के कालामांजन में बाघ का आतंक खत्म नही हुआ कि चांदनी बिहारपुर क्षेत्र में तेदुए का आतंक शुरू हो गया हैं।। यहां के गढ़वतिया धाम के समीप एक गाय को अपना शिकार बनाते हुए।। ग्राम पंचायत रसौंकि में, एक और मवेशी शिकार बनाते,हुए अपनी धमक से ग्रामीणों में फिर से दहशत का माहौल पैदा कर दिया हैं।। ग्रामीणो से मिली जानकारी और सूत्रों के अनुसार वन विभाग को जानकारी देने पर मामले में कोई भी गंभीरतापूर्रक कदम उसी दिन उठाया जाता तो आज एक और मवेशी की जान बच सकती थी।। और जब दूसरे मवेशी कि मौत हुई तब वनविभाग कि टीम तेदुएं को खोजने में लगी हैं।। जैसा कि आपको बता दे कि सूरजपुर जिले के ब्लाक ओड़गी के ग्राम पंचायत कालामांजन के जगंल मे लकड़ी लेने गए 3 युवको पर हमले में 2 युवको कि मौत हो गई थी जबकि एक युवक घायल हो गया था और बाघ से बचने के लिए टांगी से हमला किया था जिससे बाघ घायल हो गई थी।। जब 2 युवाओं की लाश मिली तब वन विभाग की विशेषताओं को के द्वारा टीम काला मंजन जंगल पहुंची मंगलवार की सुबह उन्होंने माधवबाग को रेस्क्यू किया और एनटीसीए,रूल्स के अनुसार प्राथमिक उपचार के बाद उसे जंगल सफारी रायपुर ले जाया गया है।।