जशपुर दुलदुला:- महाकुल यादव समाज पूर्वी परीक्षेत्र विकास खंड दुलदुला के तत्वधान में कल भव्य कलश यात्रा के साथ 72 घंटा 24 प्रहरी श्री विष्णु नाम महायज्ञ प्रारंभ हुआ ,इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ समेत पड़ोसी राज्य झारखंड, उड़ीसा के यादव समाज के साथ अन्य हिंदू समाज के लोग इस धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने आये और 3 दिन तक हरे कृष्णा , हरे राम महामंत्र से कृष्णा नगर दुल्दुला में गुंजायमान करेंगे l श्री नरेश कुमार यादव ने बताया कि यादव समाज के यह कार्यक्रम लोक कल्याण राष्ट्रहित धर्म रक्षार्थ हेतु यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है कलश यात्रा कृष्णा नगर सोकों दीपा से पारंपरिक वेशभूषा ढोल नगाड़ों के साथ हरे कृष्णा हरे राम महामंत्र भारत माता की जय ,जय यादव जय माधव से गूंज उठा ।
कलश यात्रा कृष्णा नगर सोकोंदीपा से प्रारंभ होकर वैदिक मंत्रोच्चारण कर श्री नदी से जल भरकर लाया गयाl तत्पश्चात पंडित आचार्य श्री गौरी शंकर दास के द्वारा पूजा अर्चना कर भव्य सामूहिक आरती किया गया सभी श्रद्धालु माताएं बहने भक्तजनों ने महाप्रसाद ग्रहण करने के पश्चात रात्रि में उड़ीसा से आए हुए पाला टीम के द्वारा पाला नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी दर्शक श्रद्धालु भाव विभोर हो गए lदूसरे दिन बुधवार प्रातः 6.00 बजे से श्री चैतन्य महाप्रभु श्री विष्णु नाम यज्ञ प्रारंभ होगा l इस कार्यक्रम में महाकुल यादव समाज के महिला पुरुष कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हैं l महाकुल समाज विकासखंड दुलदुला के अध्यक्ष श्री नरसिंह सागर यादव उपाध्यक्ष सुरेश यादव बालेश्वर यादव सचिव मनीष यादव कोषाध्यक्ष सबेद यादव भुनेश्वर यादव वासुदेव यादव बिहारी यादव विशेश्वर यादव रुद्रेश्वर यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल देव साय महेश गुप्ता एवम यादव समाज के साथ सनातन हिन्दू समाज के हजारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे युवा वर्ग उपस्थित हुए l जो वसुधैव कुटुंबकम का परिचायक रहा ।