संवाददाता मुकेश कुमार
लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बेलदगी मैं गौरी गौरा पूजा कराया जा रहा है साथ में बायर का कार्यक्रम नाच गान की प्रस्तुति की जा रही है छत्तीसगढ़ की पुरानी परंपरा को बचाने का प्रयास किया जा रहा है ग्राम पंचायत बेलदागी में लगभग 30 वर्षों के बाद मैं गौरी गौरा पूजा का आयोजन कराया जा रहा है
जिसमें कई गांव को निमंत्रण दिया गया है जहां पर नृत्य शांतिपूर्ण तरीके से कराया जा रहा है
भारी संख्या में लोग गौरी गौरा पूजा एवं बयार का लुफ्त उठा रहे हैं
लगभग एक कार्यक्रम एक महीना तक इस आयोजित किया जाएगा
प्राप्त के जानकारी के अनुसार से शासन प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई
इस दौरान ग्राम के सरपंच कर्म सिंह शिव प्रसाद राजवाड़े शालिक यादव बाबू नाथ रंग साए गोपाल यादव पिंटू सिंह अनु सिंह जय प्रकाश सिंह राजाराम यादव ताराचंद उमेश्वर सिंह बियन विजय मरावी जय दास समिति एवं समस्त ग्राम वासियों के सहायता से गौरा पूजा का आयोजन कराया जा रहा है