जशपुर बगीचा:- जिले के बगीचा विकास खंड वर्तमान में सबसे चर्चित विकास खंडों में से एक है जहां आपको रोज किसी न किसी भ्रष्टाचार या अवैध वसूली के मामले को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है खासकर शिक्षा विभाग,चाहे कर्मचारियों की बात हो या फिर अधिकारियों की बगीचा में सब गोलमाल है ।
ऐसा ही एक मामला बगीचा थाना क्षेत्र से आ रहा है जहां एक शिक्षक ने पहाड़ी कोरवाओं से आय जाती बनवाने के नाम पर अधिकतर लोगों से 15 – 15 हजार रु एवं किसी 12 हजार तो किसी से 213 हजार रु वसूली की गई है । जिसकी शिकायत पहाड़ी कोरवा समाज ने कार्यवाही हेतु अनुविभागीय अधिकारी बगीचा एवं पुलिस चौकी पंडरा पाठ में आवेदन दिया है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पहाड़ी कोरवा समाज ने थाने में आवेदन देते हुए बताया है कि बगीचा ग्राम छिछली(र) के 30 व्यक्तियों से जो जाती के कोरवा हैं उनसे जगरनाथ पहाड़िया जो शिक्षक है अभी वर्तमान में बगीचा ओड़का प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ है वर्ष 2014 15 में सभी लोगों से राष्ट्रपति से सम्मानित व्यक्ति हूँ कहकर सभी लोगों का आय जाती प्रमाण पत्र बनवा दूंगा कहकर जगरनाथ पहाड़िया के द्वारा 30 लोगों से 15 – 15 हजार रु लिया गया था । परंतु आज पर्यन्त दिवस तक किसी भी व्यक्ति को प्रमाण पत्र बनवाकर नहीं दिया गया है । हम पहाड़ी कोरवा बहुत ही गरीब हैं और हमारे लिए 15 हजार रु बहुत बड़ी रकम है । और लगातार शिक्षक जगरनाथ पहाड़िया के द्वारा हम लोगों को पैसा वापस कर दूंगा कल दूंगा परसों दूंगा बोलकर भटकाया जा रहा है जिससे हम आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं ।
उक्त आवेदन देते हुए पहाड़ी कोरवा समाज ने अनुविभागीय अधिकारी बगीचा एवं चौकी पंडरा पाठ से कार्यवाही हेतु आग्रह किये हैं ।
इस मामले पर पंडरा पाठ चौकी प्रभारी ने कहा कि आवेदन आया हुआ है और इस पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी ।