आपको बता दें कि ब्लॉक मरवाही के अंतर्गत ग्राम बरगवां आता है. जहां के रोजगार सहायक श्याम लाल सोनवानी का आतंक किसी गैंग लीडर से कम नहीं है. जिसका भय लोगों में व्याप्त है पंच लोग भी रोजगार सहायक से त्रस्त हो चुके हैं. पहली बात तो यह है की रोजगार सहायक श्याम लाल सोनवानी लोग जो काम करने जाते हैं इनकी हाजिरी नहीं चढ़ाता दूसरा यह कि क्षेत्रीय लोगों से तेरी काम के लिए पहले पैसा लेता है 2000 से 10000 तक के रिश्वत के बिना बात नहीं करता. अभी हाल में ही राजकुमारी मिंज से 3000व कमला पोतत्म से 2000रूपए समतली करण को पास कराने के नाम पर लिया है. इसी तरह गाँव के कई लोगो से बिना रकम के बात नहो करता है ।
इसकी शिकायत सीईओ मरवाही से भी की गई है परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं होना संदेह को पैदा करता है
पुरे गांव के लोग इस रोजगार सहायक से त्रस्त है. शासन की योजना के अंतर्गत अमृत सरोवार में 100लेबर कम पर होते है जिसकी हाजरी 250लोगो की भरी जाती है जिससे बुना काम के लोगो को आधा रकम और रोजगार सहायक आधा रकम बाट लेते है
उन लोगो से सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा के रख लिया गया है.
जिसकी शिकायत सीईओ मरवाही से की गई है मगर कोई कार्यवाही नहीं की गई. सीईओ मरवाही के पास इस प्रकार के कई शिकायते होती है परन्तु इन्हे दरकिनार कर दिया जाता है ये बड़ी बिडंबना है