ब्रेकिंग न्यूज़:- पूरा मामला जिले के ग्राम पंचायत पथर्रा का है जहां एक व्यक्ति जिले के यातायात , खनिज ,वन विभाग के नाम पर लाखो रुपए महीने का ट्रैक्टर मालिकों से वसूल रहा …इस वीडियो में व्यक्ति खुद इस बात को बोल रहा है की मैं वसूली करता हुं जो पैसा नहीं देगा उसकी गाड़ी नहीं चलने दिया जाएगा अलग अलग जगह अन्य और लोगो के द्वारा वसूली किया जाता है और व्हाट्सएप से लिस्ट अधिकारियों को भेज देते हैं जिसके आधार पर गाड़ी नंबर से एंट्री किया जाता है ….वीडियो में साफ देखा जा सकता है की पंचायत पथर्रा का कोई जयपाल नामक व्यक्ति कोलबीरा नदी से निकलने वाले प्रति ट्रैक्टरों से 5000 रुपए महीने की अवैध वसूली करता है और इस पैसे को निम्न विभाग को पहुंचाया जाता है ऐसा कह रहा है यातायात को 2000/ खनिज को 2000/ और वन विभाग को 1000/…टोटल 5000 रुपए प्रति ट्रैक्टर ..इससे इस बात को आसानी से समझा जा सकता है की इस वसुलीबाज को अधिकारियों का भय नहीं है/या तो अधिकारियों का पूरा संरक्षण प्राप्त है और वह डंडे के दम पर अवैध वसूली करने में लगे हुए है। प्रति ट्रैक्टर उनसे 5-5 हजार रुपए की वसूली की जाती है।
इसके द्वारा खुलकर बताया जा रहा है की यह ढाबा वसूली का अड्डा है मेरे अलावा टोटल 3 लोगो के द्वारा वसूली की जाती है कुछ 108 ट्रैक्टर से प्रति महीने 5000(108×5000 =5,40,000) पांच लाख चालीस हजार रूपए की अवैध वसूली की जाती है और यह पूरा सिंडिकेट है इसके बाद इस रकम को मेरे द्वारा विभागो के प्रमुख को पहुंचाया जाता है। ट्रैक्टर मालिकों ने भी बताया की जयपाल अवैध वसूली करता है प्रति महीने हमारे द्वारा इसके 5000 रुपए कुछ विभागो के अधिकारियों के बोलने पर पहुंचाया जाता है।
वही बता दे की जयपाल नामक व्यक्ति के द्वारा ग्राम पथर्रा में ढाबा का संचालन किया जाता है जो की नाममात्र का है इसकी आड़ में इसके द्वारा खुलेआम अवैध वसूली, की जाती है, शराब , डीजल ,सरकारी मिट्टी तेल , गांजा की बिक्री की जाती है मुख्य मार्ग में इतना बड़े हो रहे अवैध कार्यों से सभी विभाग अनजान हैं या फिर अंजान बनने की कोशिश कर रहा है यह तो जांच का विषय है ।।
कोटमी से मरवाही रोड के ग्राम पथर्रा में खुलेआम इस तरह की वसूली करना कही न कही यातायात खनिज वन तीनों विभाग की छवि को धूमिल करता है, इस मामले आज भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर अवैध वसूली करने वालो पर कार्यवाही करते हुए तत्काल FIR दर्ज करने की मांग की है।