जशपुर – शासकीय राम भजन राय एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर नगर छत्तीसगढ़ में कमान अधिकारी कर्नल विनय मल्होत्रा एवं कर्नल संतोष रावत 28 बटालियन एनसीसी रायगढ़ के निर्देशानुसार विश्व प्लास्टिक मुक्त दिवस के अवसर पर एन सी सी कैडेट्स ने विश्व प्लास्टिक मुक्त दिवस का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत एन सी सी कैडेट की रैली महाविद्यालय से होकर रक्षित पुलिस केंद्र, जैन मंदिर ,महाराजा चौक, होते हुए बस स्टैंड, से रैली वापस महाविद्यालय में हुई एवं जशपुर की जीवनदायिनी बाकी नदी जशपुर नगर में पुनीत सागर अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया जिसमें महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स एस डी/ एसडब्ल्यू कैडेटों ने भाग लिया ।
महाविद्यालय में छात्र सैनिकों ने महाविद्यालय परिसर में स्थित बाटनिकल ग्राडन में वृक्षारोपण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित के मार्गदर्शन में किया गया। प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने कहा कि महाविद्यालय परिसर जो भरा है,यह प्राकृतिक नहीं है यह परिवर्तन महाविद्यालय में पूर्व में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के सोच और प्रयास का परिणाम है। स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को अपने जीवन में अंगीकार करना चाहिए।प्लास्टिक मुक्त अभियान के अन्तर्गत छात्र छात्राओं ने कुछ दुकानों में जाकर अनुरोध किया कि प्लास्टिक थैलियां का उपयोग ना करें तथा कागज़ के बने थैलियों को वितरित किए। आज के इस सम्पूर्ण अभियान में शिवकुमार यादव, विक्की राम, जितवाहन साय, प्रदीप तिर्की,
शंकर सिंह, सचिन राम, प्रांजल यादव, रितेश भगत, अनुरिमा भगत, तेजल भगत, रुचि भगत, ग्रेस तिर्की, दुर्गा भगत, रानीभगत, संजना भगत, अंशु केरकेट्टा, निकिता कूजुर, दीपिका विश्वकर्मा एवं अन्य छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित तथा प्रो जे आर भगत, प्रो डीआर राठिया, प्रो प्रवीण सतपती, डॉ हरिकेश, लाईजिन एक्का, मनोरंजन, क्रीडा अधिकारी,कैप्टन डॉ ए आर पैकरा एवं कार्यालयीन कार्यालय स्टाफ उपस्थित थे।